क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 17 जुलाई, 2017

सौरव गांगुली से ट्रेन में एक यात्री ने की जमकर बहस सूत्रों के अनुसार, "सौरव गांगुली, जिस ट्रेन में सफ़र करने वाले थे। उसमें उनकी सीट का पहले से ही पंजीकरण था, जब गांगुली ट्रेन में चढ़े, तब उनकी सीट पर एक व्यक्ति पहले से ही बैठा हुआ था, जिसको लेकर गांगुली ने उस व्यक्ति से उठने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना। उसके बाद वह गांगुली से बहस करने लगा। इसके तुरंत बाद ही सौरव गांगुली ट्रेन से उतर गए।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, " बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली को एसी-2 की एक सीट डी गई थी।" बंगाल क्रिकेट संघ ने मनोज तिवारी और अशोक डिंडा को सम्मान के लिए नामांकित किया बंगाल के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मनोज तिवारी को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2016-17 सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत मनोज तिवारी को बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उनके अलावा भारतीय टीम के गेंदबाज़ अशोक डिंडा को सीएबी द्वारा बेस्ट गेंदबाज़ चुना गया है। दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 340 रनों से हराया दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 340 रनों के विशाल अंतर से हरा कर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करली है। मेहमान टीम ने अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत मेजबानों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन ही मजबूत इंग्लैंड को आसानी से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के विशाल लक्ष्य 474 के जवाब में इंग्लैंड की पारी सिर्फ 133 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ए की जगह अफ़ग़ानिस्तान ए त्रिकोणीय सीरीज में शामिल दक्षिण अफ्रीका में इस महीने के आखिर में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ए ने अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले कुछ समय से वेतन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था, जिसकी जगह अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी त्रिकोणीय सीरीज में शामिल किया गया है। सीरीज का आयोजन 26 जुलाई से किया जाना है। अफगानिस्तान ए के अलावा मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए इस सीरीज में शामिल हैं। जोगिन्दर शर्मा के पिता पर हुआ चाकुओं से हमला दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए टी20 विश्वकप में जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे जोगिन्दर शर्मा के पिता पर रोहतक में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों में हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार जोगिन्दर के पिता ओमप्रकाश शर्मा की किराने दूकान है, जिसे बंद कर जाते समय दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। हमलावर दुकान के गल्ले से पैसे भी निकाल कर ले गए। जोगिन्दर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP हैं। हमले के बाद उनके पिता को छोटे भाई ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके हाथ में चोट आने की जानकारी मिली। उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। ज़िम्बाब्वे के विशाल लक्ष्य के सामने मेजबान टीम की पारी लड़खड़ाई कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 170/3 था, जबकि उसको मैच जीतने के लिए अभी 218 रनों की और ज़रूरत है, वहीँ मेजबान टीम के 7 विकेट और शेष हैं। दिन के खेल की समाप्ति तक कुसल मेंडिस (60*) तथा एंजेलो मैथ्यूज़ (17*) क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा था। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दिमुत करुनारत्ने (49), उपुल थरंगा (27), दिनेश चंदीमल (10) ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेहमान टीम की तरफ से ग्रीम क्रेमर को 2 तथा सीन विलियम्स को 1 विकेट हासिल हुआ। शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुरली विजय की जगह टीम में शामिल भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मुरली विजय की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 जुलाई से गॉल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से अस्तित्व में आएगी। मुरली विजय तीनों टेस्ट मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के जरिये इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि विजय अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह ऊबर नहीं पाए हैं। रोबिन सिंह ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच चुनने में रवि शास्त्री की भूमिका का समर्थन किया पूर्व भारतीय खिलाड़ी और टीम के फील्डिंग कोच रह चुके रोबिन सिंह ने गेंदबाजी कोच चुनने के मामले में रवि शास्त्री की सलाह का समर्थन किया है। इस पूर्व ऑलराउंड ने सपोर्ट स्टाफ चुनने के लिए मुख्य कोच की भूमिका का होना सही माना। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान और ओवरसीज टूर्नामेंटों के लिए राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के बाद फैसला बदलकर शास्त्री पर छोड़ दिया था। बुमराह ने आईपीएल में डीविलियर्स के खिलाफ स्लेजिंग की घटना का जिक्र किया भारत और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को स्लेज करने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि सामान्यतः मैं अपना काम करने की कोशिश करता हूं लेकिन एक अवसर पर मैंने सीमा से बाहर जाते हुए अपने विपक्षी को स्लेज किया। बुमराह ने व्हाट द डक 2 में एबी डीविलियर्स को स्लेज करने की घटना का जिक्र किया; उनके अनुसार "आम तौर पर मैं छींटाकशी नहीं करता। मैं अपना कार्य करने का प्रयास करता हूं। आईपीएल में मैंने एबी डीविलियर्स का विकेट झटका और मैं पागल हो गया और बिना देखे कुछ भी बोलता चला गया।मुझे कमरे के अंदर से इसे टीवी पर देखना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी इस प्रतिक्रिया की भविष्यवाणी नहीं कर सकता था। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने को लेकर भरत अरुण का आया जवाब टीम इंडिया के नए कोच को लेकर चल रही तमाम अफवाहों के दौर में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वीबी थिरुवलुर के कोच भरत अरुण ने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने जैसा कोई अनुबंध अभी तक साइन नहीं किया गया है। नए मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच कौन होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार भरत अरुण को कोच बनाए जाने की खबरें भी आई थी। इशांत शर्मा ने रिकी पोंटिंग के खिलाफ गेंदबाजी से बदले करियर की कहानी बताई वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे और एकमात्र टी20 की सीरीज के बाद टीम इंडिया एक बार फिर विदेश दौरे के लिए तैयार है। इस बार यह टीम श्रीलंका जाएगी, जहां टेस्ट और वन-डे के अलावा टी20 प्रारूप के लिए भी कार्यक्रम तैयार है। सबसे पहले इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर एक व्यक्ति काफी इन्तजार में होगा, वह इशांत शर्मा हैं। पिछली बार इस देश के दौरे की यादों के साथ इशांत जाना चाहेंगे और उनके साथ अन्य टेस्ट क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा भी होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications