SLvIND: पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारत की संभावित एकादश शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे के साथ लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे मनीष पांडे और युवा ख़िलाड़ी कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर बिठाया जा सकता है।
ENGvWI, पहला डे-नाईट टेस्ट: इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को पारी एवं 209 रनों के बड़े अंतर से हराया
एजबेस्टन में खेले गए पहले डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन ही मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के 514/8 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 168 और 137 रन ही बना पाई और बुरी तरह मैच गँवा बैठी। टेस्ट के तीसरे दिन 19 विकेट गिरे और दोनों पारियां मिलाकर 5 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (384) लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इयान बॉथम (383) का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (492) हैं। एलिस्टेयर कुक को उनके 243 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा
मुशफिकुर रहीम (कप्तान व विकेटकीपर), तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मोसद्देक होसैन, नासिर होसैन और शफीउल इस्लाम। बांग्लादेश टीम के दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह के साथ मोमिनुल हक को टीम से बाहर किया गया
नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में पहले विकेट की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बना
चेम्सफोर्ड में खेले गए नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के साउथ ग्रुप के एक मैच में केंट के जो डेनली और डेनियल बेल-ड्रमंड ने एसेक्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 207 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभा दी। 17 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में केंट ने 221/2 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में एसेक्स ने 210/5 का स्कोर बनाया और 11 रनों से मैच हार गई। डेनली (127) और बेल-ड्रमंड (80*) द्वारा निभाई गई 207 रनों की साझेदारी टी20 क्रिकेट में पहले विकेट की सबसे बड़ी और किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
SLvIND: एकदिवसीय क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र
दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड की बात करें तो भी भारत ही इसमें आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 150 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 83 मैच भारत और 55 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला था। पिछले कुछ सालों से श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड और अच्छा होते जा रहा है।
CPL 17: सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को हराया
कैरिबियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने डकवर्थ लुईस की मदद से बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 16 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 40 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। बारबाडोस ने 168/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने 9.3 ओवर में 84/1 बनाया था और तभी बारिश आ गई। क्रिस गेल ने 25 गेंदों में 38 रनों की तेज़ पारी खेली।
SA A vs IND A, दूसरा अनधिकृत टेस्ट: पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका ए की पारी लड़खड़ाई
पोचेफस्ट्रूम में शुरू हुए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने भारत 'ए' के खिलाफ 258/5 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय ओम्फाइल रमेला 39 और एंडाइल फेलुक्वेयो 15 रन बनाकर नाबाद थे। स्टीफन कुक लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए और 98 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका 'ए ने पहले मैच में भारतीय टीम को 235 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।