मोहम्मद शमी ने 2015 के बाद पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेला वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय में भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए। युवराज सिंह की जगह दिनेश कार्तिक, रविचन्द्रन अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। शमी ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/9 का स्कोर बनाया, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने 169/9 का मामूली स्कोर बनाया था, लेकिन एकता बिष्ट के बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एकता बिष्ट ने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। इस जबरदस्त जीत की बदौलत भारतीय टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। ICC Women’s World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 219/9 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने प्लेयर ऑफ़ द मैच एलिस पेरी की 71 रनों की शानदार पारी की बदौलत 49वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे और न्यूजीलैंड 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। ICC Women’s World Cup 2017: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दूसरी जीत हासिल की टॉन्टन में खेले गए महिला विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 204/8 के जवाब में इंग्लैंड ने 31वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच लौरा मार्श ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उसके बाद कप्तान हीदर नाइट ने सारा टेलर के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम की जीत पक्की कर दी। तीन मैचों में इंग्लैंड की ये दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में फ़िलहाल चौथे नंबर पर हैं। ICC Women’s World Cup 2017: सिर्फ 48 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता मैच लेस्टर में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 6.2 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 262 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता और 50 ओवर वाले मुकाबले में ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। प्लेयर ऑफ़ द मैच मरिज़ाने कैप ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान डेन वैन निएकर्क ने 3.2 ओवरों में बिना कोई रन दिए 4 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। महिला क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए 4 विकेट नहीं लिए थे। हालांकि बिना रन दिए महिला क्रिकेट में विकेट लेने की ये चौथी घटना है। पुरुषों के क्रिकेट में ऐसा 62 बार हो चुका है। श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, वानिदु हसरंगा ने डेब्यू मैच में लिया हैट्रिक गॉल में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। ज़िम्बाब्वे की टीम आज सिर्फ 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे श्रीलंका ने 31वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका के वानिदु हसरंगा ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक ले ली और ऐसा करने वाले वो विश्व के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तैजुल इस्लाम और कगिसो रबाडा के नाम था। लक्षण संदकन को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उपुल थरंगा ने लगातार दूसरे मैच में बढ़िया पारी खेली और 75 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स हेल्स के रिकॉर्ड 187 रनों की बदौलत नॉटिंघमशायर ने जीता रॉयल लंदन वन-डे कप इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स के रिकॉर्ड 187 रनों की बदौलत नॉटिंघमशायर ने सरे को रॉयल लंदन वन-डे कप 2017 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्क स्टोनमैन के नाबाद 144 रनों की बदौलत 297/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने मैन ऑफ़ द मैच हेल्स की शानदार पारी की बदौलत 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेल्स ने अपनी टीम के पूरे स्कोर का लगभग 63% रन खुद बनाया और फाइनल में जेफ्री बॉयकॉट के 146 रन के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।