क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 21 मई, 2017

IPL 2017 फाइनल: मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता खिताब हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। मुंबई इंडियंस के 129/8 के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना सकी और मुंबई ने रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इससे पहले 2-2 बार आईपीएल का खिताब जीता था और मुंबई इंडियंस ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट का आईपीएल में ये आखिरी मैच था और उनके खिताबी जीत की उम्मीदें पूरी नहीं हुई। अगले साल आरपीएस और गुजरात लायंस की टीमें आईपीएल में नहीं दिखेंगी। क्रुणाल पांड्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। IPL 2017: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा: "मैं काफी तनाव में था, लेकिन हमारी टीम से बेहतरीन प्रदर्शन किया। 130 के स्कोर का बचाव करना शानदार रहा और मैं काफी खुश हूँ। अगर आपके पास बुमराह और मलिंगा जैसे गेंदबाज हों, तो आपको विश्वास होना चाहिए। हमारे स्पिनरों ने भी पूरे सीजन में बढ़िया गेंदबाजी की। फाइनल में जिस तरह से टीम से वापसी की, ये मेरे लिए काफी ख़ास है।" Twitter Reactions: राइजिंग पुणे सुपरजायंट vs मुंबई इंडियंस (फाइनल)

दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए चार देशों की एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के 156 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 33 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पूनम राउत ने 70 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में 347 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए। मिताली राज का कप्तान के तौर पर ये 100वां मैच था और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो विश्व की तीसरी कप्तान बनीं। मिताली की कप्तानी में भारत ने अभी तक 61 मैच जीते और 36 मैच हारे हैं, 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला।
आयरलैंड के डब्लिन में खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान आयरलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड के अब तीन मैचों में 12 अंक हो गए हैं और उनका त्रिकोणीय श्रृंखला जीतना तय हो चुका है। श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में अब न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से होगा, लेकिन इस मैच के परिणाम से श्रृंखला पर अब कोई असर नहीं पड़ेगा। न्यूजीलैंड के लिए आज कप्तान टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के 344/6 के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
IPL 2017: मंदीप सिंह ने सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद जताया अफ़सोस

मंदीप सिंह को केएल राहुल और सरफ़राज़ खान की गैर मौजूदगी में इस बार काफी खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। मंदीप ने बताया कि वो इस तरह के प्रदर्शन के बाद काफी निराश और दुखी हैं। उन्होंने कहा," फॉर्म में गिरावट को झेलना आसान नहीं हैं। मुझे टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर, दोनों में खेलने का मौका मिला और मैंने इसका फायदा नहीं उठाया। मैंने इससे पहले आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और खराब फॉर्म का सामना करना काफी मुश्किल था। ये मेरे करियर का सबसे खराब समय है और मैं जल्द ही इससे उबरना चाहूँगा।" स्टीव स्मिथ और एमएस धोनी युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श: स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। फ्लेमिंग ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श हैं, वहीँ फ्लेमिंग ने बताया कि उनको स्मिथ और धोनी के साथ रहना बेहद पसंद है, जो उनके लिए सहायक भी है। IPL 2017: मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार राइजिंग पुणे सुपरजायंट जीतेगा खिताब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आईपीएल 2017 में आज होने वाले मुकाबले के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट का समर्थन किया है, वहीँ उन्होंने कहा है कि पुणे इस खिताब को ज़रूर जीतेगा। बता दें कि आईपीएल के दसवें संस्करण का निर्णायक मुकाबला आज हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, वही खिताब जीतेगी: गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 फाइनल से पहले अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा कि इस टीम के पास दो बार आईपीएल फाइनल मुकाबला जीतने का अनुभव है, वहीँ गंभीर ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बारे में कहा कि आरपीएस में भी कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीत हासिल करेगी। IPL 2017: फाइनल से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी का बड़ा बयान राहुल त्रिपाठी ने एक इन्टरव्यू में कहा "स्टीव स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी, जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। फिलहाल मैं अपना ध्यान फाइनल मुकाबले पर केन्द्रित कर रहा हूँ।" आईपीएल प्रसारण अधिकार के लिए बोली प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होगी बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल शासन परिषद ने हैदराबाद में शनिवार को एक बैठक कर आईपीएल के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं की समय सीमा को अंतिम रूप दिया। प्रशासक समिति के साथ की गई चर्चा के बाद बीसीसीआई ने यह घोषणा की है, जहां उन्होंने आईपीएल प्रसारण अधिकार के लिए बोली प्रक्रिया की तिथि 17 जुलाई तय की है।

Edited by Staff Editor