क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 22 अगस्त, 2017

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश ने सुनील जोशी को स्पिन सलाहकार नियुक्त किया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सुनील जोशी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए स्पिन सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। पहले इसके लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को चुना गया था लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद सुनील जोशी को स्पिन सलाहकार बनाया गया। CPL 17: सेंट किट्स ने जमैका को 37 रनों से शिकस्त दी वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सोमवार को खेले गए 20वें मुकाबले में क्रिस गेल की कप्तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने कुमार संगकारा की जमैका टलावास को 37 रनों से पराजित किया। सेंट किट्स की तरफ से क्रिस गेल (71*) और एविन लेविस (69) ने तूफानी पारियों की बदौलत अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज़ एविन लेविस को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आर सतीश ने बताया कि कैसे उन्होंने चोट के बावजूद टीएनपीएल का फाइनल खेला तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चैपक सुपर जाइल्स के कप्तान राजगोपाल सतीश ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने घुटने की चोट के बावजूद टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला। उन्होंने बताया कि कैसे लीग मैच में उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया और लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने वाले थे लेकिन उन्होंने पेन किलर खाकर मैच खेला। वनडे स्पेशलिस्ट प्लेयरों को भी काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए: चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि वनडे के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। पुजारा इस साल नाटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उनके मुताबिक काउंटी क्रिकेट से खिलाड़ी के स्किल में काफी सुधार आता है, भले ही वो किसी और फॉर्मेट का खिलाड़ी हो। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से बीसीसीआई कर सकता है किनारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बीच कुछ सालों से रिश्तों में फासले देखने को मिले हैं। हारुन लोगार्ट ने जब से दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाली है तब से ऐसा देखने को मिला है। 2013 के बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं किया। इसका कारण बीसीसीआई से जब से एन श्रीनिवासन निकाला गया है और साथ ही श्रीनिवासन और हारुन लोगर्ट के बीचबढ़ती दूरियों को माना गया है। भारतीय टीम ने आधिकारिक किट स्पॉन्सर को लेकर जताया अंसतोष भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी टीम के आधिकारिक किट स्पॉन्सर नाइक से खुश नहीं हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि नाइक के प्लेइंट किट उच्च क्वालिटी के नहीं हैं। खिलाड़ियों ने BCCI के सामने इस मसले को रखा है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि 'ये मुद्दा सीओए की पिछली मीटिंग में उठा था और सीओए चेयरमैन विनोद राय ने इसे गंभीरता से लिया था। टीम को बढ़िया क्वालिटी वाले सामान नहीं मिल रहे हैं और हम इसको लेकर 'नाइक' से भी बातचीत करेंगे। राहुल जौहरी ने कहा कि हम उनके सामने इस मुद्दे को उठाएंगे, अगले हफ्ते हमारी उनके साथ मीटिंग है जिसमें हम इसका हल निकालने का प्रयास करेंगे। वनडे मैचों में अश्विन के बजाय जडेजा को मिलेंगें ज्यादा मौके : हरभजन सिंह दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वनडे मैचो में रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर संदेह जताया है। उनका मानना है कि बीसीसीआई इस वक्त खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है उसको देखते हुे वनडे टीम में अश्विन की वापसी मुश्किल लगती है। हरभजन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैं इंग्लैंड में था और मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद जडेजा और अश्विन दोनों को अच्छी पिच पर ना खेलें। अपने पहले घरेलू टेस्ट सीरीज में तस्कीन अहमद मैच जिताऊ गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरे जोश में हैं। तस्कीन की निगाहें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ के विकेट पर हैं। उन्होंने कहा कि वो इन दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट जरुर लेना चाहेंगे। 27 सितंबर से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में मुस्तफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम के साथ तस्कीन को भी जगह मिली है।इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश ने अपने 100वें टेस्ट मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला : माइकल हसी पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने अगले महीने होने वाली भारत में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को एक हाई वोल्टेज सीरीज के साथ दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच भी कठिन मुकाबला माना है। माइकल हसी ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ चाहेंगे की वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को आगामी सीरीज में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में सफल न होने दें। SA A vs IND A, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया पोचेस्ट्रुम में भारत 'A' और दक्षिण अफ्रीका 'A' के बीच चल रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट को भारत ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 पर समाप्त कर दी। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए करुण नायर ने 90 रन बनाए। समर्थ ने भी 55 रन बनाए। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 'A; ने बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पारी 276 रनों पर समाप्त हो गई थी। मेजबान टीम को 46 रनों की बढ़त हासिल हुई थी लेकिन पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसका श्रेय करूण नायर की शानदार पारी को जाता है। रविकुमार समर्थ को मैन ऑफ़ द मैच और स्टीफन कुक को मैन ऑफ़ सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications