क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 23 जून, 2017

मिताली राज को पत्रकार पर आया गुस्सा, पलटवार किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज उस समय एक पत्रकार पर भड़क गईं, जिस समय पत्रकार ने उनसे पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर के बारे में पूछ लिया। यह घटना महिला विश्वकप की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले घटी है। मिताली राज अपनी बल्लेबाजी के अलावा सख्त मिजाज़ के लिए भी जानी जाती हैं, वहीँ उन्होंने इसका हल्का सा नमूना गुरूवार की शाम में भी दिखाया। पत्रकार ने उनसे सवाल किया, "आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है?" इसके बाद मिताली राज ने पलटकर जवाब देते हुए कहा, "महिला क्रिकेटर की तुलना पुरुष खिलाड़ियों से नहीं की जानी चाहिए। मुझसे ये सवाल पहले भी कई बार पूछा जा चुका है, लेकिन आपको पूछना चाहिए कि आपकी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन है।" जसप्रीत बुमराह ने ट्रैफिक पुलिस पर जताई नाराजगी भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के उस कृत्य पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्हें पाक के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में गेंदबाजी करते हुए पोपिंग क्रीज से बाहर पांव निकाला हुआ दिखाया गया है। दरअसल राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को समझाते हुए लाल बत्ती के समय सड़क पर बनी लाइन क्रॉस नहीं करने की हिदायत देते हुए उसके समानांतर बुमराह की गेंदबाजी करते हुए भी तस्वीर लगाई, जिसमें वे पिच पर बनी लाइन को पार कर गेंद डाल रहे हैं। विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले अहम खुलासा वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज के सभी मैचों में अजिंक्य रहाणे शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय पारी की शिरुआत करेंगे। इसके अलावा उन्होंने माना कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली के अनुसार, "क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज का वातावरण हमेशा शानदार रहता है। हम सब यहां बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार को भुलाकर आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अजिंक्य रहाणे सबसे अच्छा विकल्प हैं। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे।" साथ ही उन्होंने बताया, "शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे सलामी जोड़ी के रूप में टीम के लिए सबसे सही विकल्प साबित होगा।" विराट कोहली के मामले में मुझे अब और कुछ नहीं कहना है : अनिल कुंबले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है । लेकिन अब कुंबले ने इस विवाद को खत्म करने का मन बना लिया है। कुंबले ने एनडीटीवी से कहा कि अब उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में और कुछ नहीं कहना है। कोहली ने गुरुवार को कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बात निजी रखना उचित है। इसे ध्यान रखते हुए कुंबले ने कहा 'मुझे जो कहना है वो मैं कह चुका हूं, अब मुझे ज्यादा कुछ नहीं बोलना।' याद हो कि इस्तीफा देने के बाद कुंबले ने मंगलवार की शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सार्वजनिक पत्र जारी किया था। इसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की असली वजह का खुलासा किया था। कुंबले ने पत्र के माध्यम से बताया कि कोहली को उनके कोचिंग का तरीका 'आरक्षित' लगता है। इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। अगर कोहली 'बॉस' हैं, तो टीम इंडिया को कोच की कोई जरुरत नहीं : इरापल्ली प्रसन्ना पूर्व भारतीय ऑफ़स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए हुए कहा कि अगर मौजूदा कप्तान को लगता है कि वो भारतीय क्रिकेट के 'बॉस' है तो फिर टीम को कोच की क्या जरुरत। प्रसन्ना ने कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद पर तंज कसा। बता दें कि कुंबले ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया है। पूर्व महान स्पिनर प्रसन्ना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अगर कप्तान 'बॉस' है तो टीम को कोच की क्या जरुरत? मुझे नहीं लगता कि उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी कोच (संजय बांगर और आर श्रीधर) की भी जरुरत है।' फखर जमान ने अपनी सफलता के पीछे की कहानी बताई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल मैच में शतक बनाकर टीम की जीत की नींव रखने वाले पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ने घरेलू क्रिकेट में संघर्ष कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के किस्से को बयां किया है। उन्होंने कहा कि अपने गांव में उन्हें क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि वे बहुत अच्छे और हार्ड बॉल खिलाड़ी थे। उनके भाई ने कहा कि वे उन्हें क्रिकेट खेलने पर उन्हें पीटते थे। अब उन्हें भी इस बात का पछतावा है। कुंबले का इस्तीफा उनका व्यक्तिगत फैसला : सौरव गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले मुख्य कोच अनिल कुंबले का अपने पद से इस्तीफा देना उनका व्यक्तिगत फैसला है। गांगुली ने पत्रकारों से कहा "कुंबले ने अंतिम क्षणों में अपना इस्तीफा दिया है तो इतनी जल्दी नया चुनाव करना असम्भव है। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष होने के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य भी हैं, जिसकी जिम्मेदारी टीम के कोच का चुनाव करना होता है। सौरव गांगुली के अलावा CAC के दो अन्य सदस्य सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोच-कप्तान के बीच सुलह कराने की काफी कोशिशें की, जो असफल रही। यह पूछे जाने पर कि क्या गलत हुआ है? गांगुली ने कब "मुझे नहीं पता, यह उनका व्यक्तिगत है। मैं उस पर कोई बात करना नहीं चाहता"। लालचंद राजपूत ने राशिद खान की तुलना सचिन तेंदुलकर से की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी क्षमताओं की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने राशिद को पूर्व दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से तुलना भी कर डाली। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक प्रतिभा गेंदबाजी पर राज करेगी।