क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 29 मई, 2017

ICC Champions Trophy 2017: युवराज सिंह फिट, बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में लेंगे हिस्सा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को कल बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलना है और मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मुकाबले में बुखार के कारण टीम से बाहर रहे युवराज सिंह अब फिट हो गए हैं और कल होने वाले मुकाबले में वो हिस्सा लेंगे। युवराज के फिट होने की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी। ICC Champions Trophy: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए टीम में लौटे भारतीय तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे और आखिरी वॉर्म-अप मैच के लिए टीम से जुड़ गए हैं। वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। घरेलू कार्यों की वजह से वे इंग्लैंड देरी से गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वॉर्म-अप मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा एकदिवसीय जीता, इंग्लैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज़ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाव में दक्षिण अफ्रीका ने 29वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने आज सिर्फ 5 ओवरों में ही 20 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गँवा दिए थे और ये नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में इतनी जल्दी 6 विकेट नहीं गिरे थे। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। मैच में 4 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा को मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में 160 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। हाशिम अमला ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 7000 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में हाशिम अमला ने सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लॉर्ड्स में अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली और अपने 153वें मैच की 150वीं पारी में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमला ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (161 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। ICC Champions Trophy 2017 वॉर्म-अप: बारिश के कारण रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। मैच को देर से शुरू होने के कारण 34 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन जब 10.2 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 57/1 था तब फिर से बारिश आ गई और इसके बाद मैच शुरू दोबारा शुरू नहीं हो पाया। ICC Champions Trophy: पाकिस्तान के फखर जमान की भारतीय गेंदबाजों को चेतावनी "सभी टूर्नामेंट की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं। मेरे लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है और मैं इसमें अपना श्रेष्ठ करने का लक्ष्य रखकर आया हूं। यहां पहुंचने के बाद से ही हम कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इनडोर और आउटडोर प्रैक्टिस करके हमने अच्छी तैयारी की है और टूर्नामेंट के इंतजार में हैं। सभी भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते हैं, मैं अपना श्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। मैंने किसी खास गेंदबाज को लक्ष्य नहीं बनाया है, मेरिट के हिसाब से मैं सभी को खेलूंगा। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी को बल्लेबाजी करते समय सिर में लगी चोट, हॉस्पिटल ले जाया गया दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी को सिर पर चोट लगने के कारण हॉस्पिटल ले जाना पड़ा है। लेवी को नॉर्थैम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए सेकंड डिवीज़न मैच में वोर्सस्टरशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उनको सिर पर ज़ोर से गेंद लगी और तुरंत ही उनको हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया। इस घटना की जानकारी वोर्सस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने दी। ICC Champions Trophy: ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया को जीत की दावेदार बताया साहा ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार के लिए कहा 'मेरी पहली चॉइस भारतीय टीम होगी, दूसरी और तीसरी चॉइस भी भारतीय टीम ही होगी। भारतीय टीम पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है। अगर वह दबाव लेते हैं, तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। अगर वह दबाव को अलग रखते हुए, पूरे जोश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हैं, तो जरुर वह अपने ख़िताब को बचाने में कामयाब हो पाएंगे।' ICC Champions Trophy: महेंद्र सिंह धोनी के छक्के ने विलियमसन को हंसने पर मजबूर किया कीवी टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करते समय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक शॉट ने दर्शकों सहित मैदान पर मौजूद विपक्षी खिलाड़ियों को भी हैरान होने पर मजबूर कर दिया। भारतीय पारी के पच्चीसवें ओवर की तीसरी गेंद तेज बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने राउंड द विकेट आकर डाली और धोनी ने गेंद की लम्बाई को पहले से ही भांपते हुए ऑफ़ साइड में पॉइंट के ऊपर से करारा कट शॉट खेलकर छह रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेज दिया। इसे देखकर विपक्षी कप्तान सहित खुद महेंद्र सिंह धोनी की भी हंसी छूट पड़ी। ICC Champions Trophy: विराट कोहली को माइकल वॉन ने ड्रीम टीम में शामिल किया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 संस्करण के लिए अपनी ड्रीम टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। उन्होंने द टेलीग्राफ के साथ मिलकर अपनी इस टीम चयन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा "मैं जानता हूं कि उनका (कोहली) इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन जब वे यहां खेलने आए थे, उससे अधिक बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं। वे एबी डीविलियर्स की तरह कैसी भी पारी खेल सकते हैं। वे दबाव को अच्छी तरह झेलते हैं और आक्रामक तथा रक्षात्मक दोनों प्रकार की पारियां खेल सकते हैं।" अफगानिस्तान टी20 लीग में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी खेलेंगे अफगानिस्तान की घरेलू टी20 लीग की नीलामी में पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को खरीदा गया है। इस टूर्नामेंट का नाम शपाजीजा क्रिकेट लीग है। नीलामी प्रक्रिया अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई। बड़े अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में पाक के बाबर आजम, उमर अकमल, कामरान अकमल और बांग्लादेश के तमिम इकबाल के अलावा जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण जुलाई में खेला जाना है, जिसमें छह टीमें होगी। अफगान ऑलराउंडर गुलबदीन नैब सबसे महंगे 1 लाख 8 हजार अमेरिकी डॉलर में बिके। उन्हें बूस्ट डिफेंडर्स ने खरीदा। सक़लैन मुस्ताक ने किया हरभजन सिंह का समर्थन, बीसीसीआई के लिए उठाये सवाल पाकिस्तान के महान ऑफ स्पिनर सक़लैन मुस्ताक ने भारतीय चयनकर्ताओं के प्रति नाराजगी जताते हुए, भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने पर सवाल उठाये हैं। सक़लैन मुस्ताक ने हरभजन के लिए अपने सपोर्ट को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। मुस्ताक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा 'हरभजन सिंह एक मैच विजेता ख़िलाड़ी हैं, उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर मैच जिताये हैं। यह बेहद दुःख की बात हैं कि भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन नहीं हुआ है।' ICC Champions Trophy 2017: यूनिस खान के मुताबिक भारत को हरा सकती है पाकिस्तान की मौजूदा टीम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान ने विश्वास जताया है कि 4 जून को भारत के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में सरफराज अहमद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। यूनिस खान ने पाकिस्तानी अख़बार द डॉन से बातचीत में कहा 'पाकिस्तान टीम में काबिलियत है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय टीम को मात दे सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से शानदार रही है।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications