रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे करेंगे चिप-स्थापित बल्लों का उपयोग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार क्रिकेट फैंस को एक नई तकनीक देखने को मिलेगी, जहां बल्लेबाजों के बल्लों में कम्प्यूटरीकृत चिप्स का उपयोग किया जाएगा। यह चिप खिलाड़ियों की प्रवृत्ति पर नज़र रखेगी, जिसमें खिलाड़ियों की हर एक प्रतिक्रिया रिकॉर्ड हो जाएगी। बाद में इसका उपयोग कोचों द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। 'टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ, चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब की रक्षा कर सकती है' पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि गत चैंपियन भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ख़िताब की रक्षा कर सकता है क्योंकि उनके पास संतुलित टीम है और तेज गेंदबाजी आक्रमण लाजवाब है। संगकारा ने आईसीसी वेबसाइट के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में चार एशियाई टीमें हैं और मौजूदा समय में भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है। भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता था और इस वर्ष भी उसमें जीतने की क्षमता है।' विराट कोहली ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 240 रनों से पराजित किया, जिसके बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने क़ाबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया, वहीँ गेंदबाजों ने भी बांग्लादेशी टीम को अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत सिर्फ 84 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। बकौल, विराट कोहली, "मुझे अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद ख़ुशी हुई है। उन्होंने लाजवाब क्रिकेट खेला और विपक्षी टीम को आसानी से पराजित कर दिया। हमें जो चाहिए था, वो मिल चुका है। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने शानदार क्रिकेट का नमूना पेश किया। रविंद्र जडेजा ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी की।" उन्होंने कहा, "हमने केदार जाधव और हार्दिक पंड्या को इसलिए मौका दिया, जिससे टीम का निचला बल्लेबाजी क्रम और भी ज़्यादा मजबूत हो सके।" एबी डीविलियर्स ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर का नाम बताया दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स ने हाल ही में अपने पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में बताया है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ ने लियोनेल मेसी को अपना सबसे प्रिय फुटबॉल खिलाड़ी बताया है। अजिंक्य रहाणे को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले मिली चेतावनी जीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ भी फीका प्रदर्शन ही किया। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने कट एंड बोल्ड किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 11 रन बनाए। रहाणे ड्राइव खेलने गए, लेकिन शॉट खेलने में देर कर बैठे। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगने के बाद स्टंप्स में घुस गई। रहाणे के आउट होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस ने उन्हें जमकर कोसा। हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय एमएस धोनी को दिया भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने दबाव में बल्लेबाजी करना एमएस धोनी से सीखा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पहले मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या ने 54 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के जमाए, जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से पराजित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की गोपनीय वार्ता को व्हाट्सएप ग्रुप में लीक किया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जहां कुछ समय पहले खबर थी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले से नाखुश हैं, वहीँ अब सूत्रों के मुताबिक अनिल कुंबले ने व्हाट्सएप पर मीडिया के साथ टीम इंडिया की बातचीत को लीक कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, "अनिल कुंबले ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल थे, जो मीडिया से जुड़े हैं, वहीँ अब उन्होंने टीम इंडिया की गोपनीय वार्ताओं को लीक कर दिया है।" दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाई योजना का खुलासा किया चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रनों के विशाल अंतर से हराकर एक बार फिर इस ट्रॉफी के लिए अपने इरादे दर्शा दिए हैं। टीम इंडिया की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार 94 रनों की पारी का बहुत अहम योगदान रहा और उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को 300 से पार पहुंचाने में मदद की। अपनी पारी के बाद दिनेश कार्तिक ने इसका रहस्य खोलते हुए एक बयान दिया है। कार्तिक ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वार्म-अप मैच में शून्य पर आउट होने के बाद वे काफी असहज महसूस कर रहे थे। उनके अनुसार काफी समय बाद भारतीय टीम के लिए खेलने पर वे उत्साहित थे और गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी। दूसरे मैच को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे मालूम था कि क्या करना है और मुझे अच्छा लग रहा था इसलिए रन बनाने में दिक्कत नहीं हुई। भारत-पाक मैच में विराट कोहली भी दबाव महसूस करेंगे : वकार यूनिस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ वह उसी सोच के साथ मैदान संभालेगी, जैसा अन्य टीमों के साथ अपनाती है। मगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के कारण खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव बनता है विशेषतौर पर जब यह मैच कम होते हो तो। वकार ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कम होते है और इसी वजह से खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव बनता है। भारत-पाक मैच तीन या चार साल में एक बार होते हैं इसलिए क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार होता है। दोनों टीमें दबाव सहते हैं, भले ही वो मीडिया के सामने कुछ भी कहे चाहे वो युवा शादाब खान हो या फिर अनुभवी विराट कोहली।' अनिल कुंबले का कोच के रूप में कार्य शानदार : सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मांगे जाने के फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का बयान आया है। बोर्ड द्वारा कोच के लिए प्रक्रिया आरम्भ करने पर गावस्कर ने उनका समर्थन किया है। वर्तमान कोच अनिल कुंबले का एक वर्षीय अनुबंध जून में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुंबले के परिणाम को देखा जाए, तो उन्होंने अच्छा कार्य किया है। मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर फैन्स से की बातचीत, कोहली को बताया इस वक्त का श्रेष्ठ खिलाड़ी ग्लैंड में 2002 में हुई नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाते हुए खिताब दिलाने वाले भारतीय क्रिकेटर और फील्डिंग के जादूगर मोहम्मद कैफ ने फैन्स से एक बड़ा ही दिलचस्प वार्तलाप कर दिल जीत लिया। गौरतलब है कि कैफ आज भी सभी के चहेते हैं और उनकी मैदान पर कसावट भरी फील्डिंग के चर्चे सभी की जुबान पर देखने को मिलते हैं। उन्होंने बुधवार को दोपहर ट्विटर पर प्रशंसकों से सवाल-जवाब का एक शानदार सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्हें कई निजी और क्रिकेट जीवन से जुड़े प्रश्न मिले और उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया। बीसीसीआई पदाधिकारी कोहली और कुंबले से बातचीत कर सकते हैं चैम्पियंस ट्रॉफी और भारतीय कोच अनिल कुंबले के बीच कप्तान कोहली के विवाद के कठिन समय में मामले को सुलझाने के उद्देश्य से बीसीसीआई द्वारा दोनों से मिलने के लिए अपने पदाधिकारियों को बर्मिंघम भेजने की ख़बरें आई है। बोर्ड की तरफ से जाने वाले इन अधिकारियों में अमिताभ और श्रीधर का नाम है।