क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 8 अप्रैल, 2017

IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया आईपीएल 2017 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया। आरसीबी के 157/8 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स 142/9 का स्कोर ही बना सकी। केदार जाधव ने 37 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली के लिए ऋषभ पन्त की गेंदों में रनों की लाजवाब पारी बेकार गई। बैंगलोर ने 10वें सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में जीत दर्ज करते हुए दर्शकों को खुश होने का मौका दिया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली डेयरडेविल्स IPL 2017: किंग्स XI पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हराया आईपीएल 2017 के चौथे मैच में किंग्स XI पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर में अपना पहला मुकाबला (घरेलू) खेल रही पंजाब ने पुणे के 163/6 के स्कोर को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। Twitter Reactions: मैक्सवेल की धमाकेदार पारी और किंग्स XI पंजाब की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017 : मुंबई इंडियन्स के कोच ने की पुष्टि, अम्बाती रायुडु को ग्रेड 1 ग्रोइन चोट लगी मुंबई इंडियन्स के प्रमुख कोच महेला जयवर्धने ने पुष्टि की है कि अम्बाती रायडु को ग्रेड 1 ग्रोइन चोट लगी है और वह कम से कम एक सप्ताह या 8 दिन के लिए मैदान से दूर रहेंगे। रायडु को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के उद्घाटन मुकाबले में खिंचाव की समस्या हुई थी। रायडु को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सुपरजायंट की पारी के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था, जिसके बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा, 'हमें लगता है कि यह ग्रोइन या हैमस्ट्रिंग की समस्या है।' जब रायडु को मैदान से बाहर ले जाया गया तब इसकी जानकारी नहीं थी कि उन्हें किस प्रकार की चोट लगी है। वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले एकदिवसीय में पाकिस्तान को हराया प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले गए पहले एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान के 308/5 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया और ये दूसरी पारी में जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा स्कोर है। मैन ऑफ़ द मैच जेसन मोहम्मद ने 58 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और एश्ली नर्स के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। जब ट्रेंट बोल्ट बन गए सुपरमैन, प्रयास देखकर दंग रह गया क्रिकेट जगत 9 वर्ष के इतिहास में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने मैदान में हमें कई विशेष पल दिए हैं। लाजवाब कैच, जानदार फील्डिंग और ऐसे कई पल हुए, जिसकी वजह से फैंस को मैच ख़त्म होने के बाद भी किसी कारण से यह मुकाबला याद रह जाता है। ऐसा ही एक पल शुक्रवार को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान हुआ। न्यूजीलैंड और केकेआर के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन जैसे प्रयास करते हुए टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बचाए। DD के प्रमुख कोच पैडी अप्टन ने खिलाड़ियों को ऋषभ पंत का साथ देने की गुजारिश की दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रमुख कोच पैडी अप्टन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से युवा ऋषभ पंत को जरुरी समर्थन देने की गुजारिश की है। ऋषभ के पिता का बुधवार की रात देहांत हो गया। अप्टन का मानना है कि राजेंद्र पंत की असामयिक मौत का असर 20 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर जरुर पड़ेगा और हम उम्मीद करते हैं कि उनके टीम के साथी इस निजी दुःख से उन्हें उबारने में मदद करेंगे। IPL 2017 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने डुमिनी की जगह बेन हिलफेनहास को शामिल किया दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज जेपी डुमिनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास को शामिल किया है। निलंबित आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का दो सत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले 34 वर्षीय बेन इस वर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने वाले पैट कमिंस के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि हिलफेनहास ने पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद यूनिस खान भी लेंगे संन्यास पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल और मई में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसी के साथ यूनिस अब संन्यास लेने के मामले में मिस्बाह उल हक के साथ जुड़ गए हैं। मिस्बाह की भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। मिस्बाह के संन्यास पर उमर अकमल ने ‘खुदा’ को शुक्रिया कहा, वीडियो हुआ वायरल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अजीब बयान देकर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी आलोचनाओं को फिर आमंत्रण दिया है। उमर से मिस्बाह उल हक के संन्यास के बारे में पूछा गया तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जवाब में कहा : 'सबसे पहले तो मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं।' पाकिस्तान के खिलाड़ी आमतौर पर किसी अच्छे मामले पर बात करने की शुरुआत से पहले इस तरह के बयान का इस्तेमाल करते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। हमें जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली : सुरेश रैना रैना ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से 180 रन का लक्ष्य अच्छा था। हमने पहले 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारी गेंदबाजी इकाई अधिक अनुभवी नहीं थी और उन्हें इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। केकेआर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छे क्रिकेट शॉट खेले। हमें यहां से सीख लेने की जरुरत है। इसके साथ ही हमें जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली। जडेजा ने टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप गेंदबाजी दमदार नहीं कर पा रहे हो तो अनुभवी की जरुरत होती है। ऐसे में ब्रावो की काफी जरुरत लगती है।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications