दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर ट्रेंटब्रिज टेस्ट के लिए लगा बैन दक्षिण अफ्रीका की लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मुसीबतें तब और बढ़ गई जब उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा और अब वो ट्रेंटब्रिज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। प्रोटीज टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है। पहले मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद पहली पारी में 458 बनाए। इसे बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और दिन की समाप्ति तक उसने 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए थे। हरभजन सिंह अब गायकी में करेंगे डेब्यू, शुरू कर दी ट्रेनिंग भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह अब अपनी नई पारी खेलने जा रहे हैं। इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि गायकी में वो अपना लक आजमाने जा रहे हैं। जी हां, हरभजन सिंह अब जल्द ही गीत गुनगुनाते हुए नजर आएंगे। अपने गाने को लेकर इन दिनों हरभजन सिंह खास तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन सबको देखते हुए अगर हरभजन सिंह को 'ऑलराउंडर' का टैग दिया जाए तो वो गलत नहीं होगा न। अरुण कार्तिक को गेस्ट प्लेयर के रूप में जोड़ने के करीब केरल क्रिकेट एसोसिएशन तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज अरुण कार्तिक आगामी घरेलू सीजन में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से जुड़ने वाले हैं। दो महीने की जद्दोजहद के बाद केसीए ने कार्तिक को जोड़कर अपनी खोज पूरी की। रवि शास्त्री और वीरेंदर सहवाग से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं : लालचंद राजपूत जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) 10 जुलाई को पुरुष टीम के हेड कोच पद के आवेदनों पर ध्यान देगी, तो एक सीवी पर उनकी नजर जा सकती है जो लालचंद राजपूत का होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को दक्षिण अफ्रीका में 2007 वर्ल्ड टी20 से ठीक पहले भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया था। उन्हें टीम को अलग स्तर तक पहुंचाया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता। भारतीय क्रिकेट के 'दादा' को 45वें जन्मदिन पर दिलचस्प बधाइयां मिली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज 45 साल के हो गये हैं। 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले गांगुली को क्रिकेट प्रेमी 'दादा' नाम से बुलाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 49 टेस्ट और 147 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी सम्भाली। भारतीय क्रिकेट को फिक्सिंग के बाद उभारना हो या फिर टीम को विदेशी सरजमीं पर जीत दिलाना, दादा ने अपनी कप्तानी में यह करके दिया। दादा की कप्तानी में विदेश में खेले 28 मैचों में टीम ने 11 में जीत हासिल की। निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आज हंबनटोटा में खेले जा रहे सीरीज के चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया, जहां निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए लगातार दो मैचों में 200 रन की साझेदारी करने का कीर्तिमान हासिल किया है, वहीँ निरोशन डिकवेला ने वनडे में लगातार दूसरा शतक भी जमाया। एबी डीविलियर्स को टेनिस खिलाड़ी ने मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया दक्षिण अफ्रीका के टेनिस स्टार केविन एंडरसन विम्बलडन के चौथे राउंड में भले ही पहुंच गए हों लेकिन उनकी नजरें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर भी हैं। उन्होंने स्टार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के साथ टेनिस मैच खेलने की इच्छा जताई. दोनों के बीच सन 1996 में एक मुकाबला हुआ था। ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को चौथे एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 4 विकेट से पराजित किया हंबनटोटा में शनिवार को खेले गए सीरीज के चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम की सहायता से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी भी की। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रैग इरविन (65*) ने शानदार नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला (116) ने शानदार शतक जमाया, जो बेकार गया। यह वर्तमान सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक था। इंजमाम उल हक़ ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद घोषित पुरस्कार राशि विवाद पर दिया जवाब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता होने के नाते सरकार द्वारा इंजमाम उल हक़ को 10 मिलियन डॉलर देकर सम्मानित करने पर विवाद होने के बाद इंजमाम ने खुद का बचाव किया है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चिर-प्रतिद्वन्द्वी भारत को फाइनल में हराने के बाद सम्मान देने का फैसला किया गया था। ICC Women's World Cup 2017: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 115 रनों से हराया आईसीसी महिला विश्वकप में भारतीय टीम को टूर्नामेंट की पहली हार दक्षिण अफ्रीका के हाथों झलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 274 रन बनाए, जवाब में मिताली राज वाली टीम इंडिया 46 ओवर खेलकर 158 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की डी वैन नाइकार्क को 57 रन बनाने के बाद 4 विकेट झटककर ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिलाएं असहज नजर आईं और स्मृति मंधाना (4) रन के निजी स्कोर पर कैप की गेंद पर इस्माइल को कैच थमाकर चलती बनीं। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने पूनम राउत (22) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। राउत को खाका ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद नाइकार्क ने मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को शून्य के निजी स्कोर पर लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। कुछ देर बाद वेदा कृष्णामूर्ति को खाका ने 3 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर 5 विकेट पर 53 रन होने के बाद दीप्ति शर्मा ने एक छोर सम्भालने की भरपूर कोशिश की लेकिन यह नाकाफी रहा।