एलोवेरा के फायदे और नुकसान: Aloe vera ke fayde aur nuksaan

फोटो: Lybrate
फोटो: Lybrate

एलोवेरा के बारे में आप सबने पढ़ा होगा और इसके बारे में कई एड्स में भी सुना होगा। ऐसा कहा जाता है कि इसके इस्तेमाल से आपको सिर्फ फायदे ही होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। एलोवेरा जहाँ सेहत के लिए अच्छा है तो वहीं इसके कई नुकसान भी हैं। ये हर चीज के लिए हकीकत है और एलोवेरा इससे अछूता नहीं है।

ये भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते है: kis vitamin ki kami se baal jhadte hai

एलोवेरा के अंदर कोई केमिकल नहीं है जिसकी वजह से ये बेहद अच्छा है और आपकी सेहत के कई मामलों में लाभकारी है। वहीं अगर आप अपनी सेहत को अच्छा रखते हैं तो आपको एलोवेरा की जरूरत नहीं होगी। सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को बुरी चीजों से दूर रखना और जब आप एलोवेरा में मौजूद कमियों को जान जाएंगे तो आप खुद को परेशानियों से बचा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद ऐसे रखें अपनी मेंटल हेल्थ और शारीरिक फिटनेस का ध्यान: Restore Mental Health and Physical Fitness after Breakup

एलोवेरा के फायदे और नुकसान

फायदे:

त्वचा को रखे जवान: एक अच्छी त्वचा बेहद जरूरी है और अगर आप खुद की त्वचा को सुंदर एवं जवान रखना चाहते हैं तो आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए।

टैनिंग हटाए: धूप में बाहर रहने वालों को सनबर्न की परेशानी से दो चार होना पड़ता है। ऐसे लोग टैनिंग का भी शिकार होते हैं लेकिन अगर आप एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे बच सकते हैं।

बालों के लिए कंडीशनर: बालों को ठीक रखने के लिए एलोवेरा एक कंडीशनर के तौर पर काम करता है। इसमें प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाए जाते हैं जो डेड सेल्स को निकाल देता है और बालों को रिपेयर करता है।

नुकसान:

एलो लेटेक्स से नुकसान: एलोवेरा की पत्ती में मौजूद एलो लेटेक्स आपको गैस, पेट दर्द, अल्सर एवं अन्य परेशानियों का शिकार बना सकता है। ये आपकी सेहत के लिए अच्छी बात नहीं है।

ब्लड शुगर की परेशानी वाले लोगों के लिए नुकसान: अगर आपको ब्लड शुगर से जुड़ी कोई परेशानी है तो आप इसका सेवन ना करें। इसका पानी पीने से आपका शुगर लेवल कम हो जाएगा जो सेहत के लिए नुकसानदेह है।

स्किन रिएक्शंस: एलोवेरा जूस से कई लोगों को स्किन में रिएक्शन महसूस हो सकता है। इसका पता आपको स्किन में खुजली, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियों से हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: पतले होने के लिए क्या खाना चाहिए: patle hone ke liye kya khaana chahiye

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now