अरंडी के पत्ते सेहत के लिए लाभकारी हैं। आपने इसके तेल के बारे में सुना होगा लेकिन इसके पत्ते में भी काफी लाभकारी गुण होते हैं। वैसे तो अरंडी का तेल आपको कहीं भी मिल जाएगा लेकिन अरंडी का पत्ता मिलना थोड़ा मुश्किल है। आपकी सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसका ध्यान किस तरह से रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Kundra ने कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों के लिए दिए कुछ टिप्स, आप भी जानें
पेट जीवन में होने वाले सब रोगों का केंद्र है। अगर पेट में कोई दिक्कत हुई तो समझ लीजिए कि आपको बीमारी हो सकती है। ऐसे कई लोग हैं जिनकी सबसे बड़ी बीमारी उनका खराब पेट ही है। ऐसे में आपको एक बार में ही ये समझ जाना चाहिए कि उसे फिट रखकर ही आप खुद को ठीक रख सकते हैं और अरंडी का पत्ता उसमें मदद करता है।
घुटनों का दर्द या आर्थराइटिस एक ऐसी परेशानी है जो इंसान को हर दिन देखनी पड़ती है। ये आज कल के दौर में बड़े, बुजुर्ग के साथ साथ बच्चों में भी देखने को मिलती है। अगर आपको घुटनों से जुड़ा कोई भी दर्द है तो आपको अरंडी के पत्ते एवं इसके तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे काफी लाभ होगा।
अरंडी के पत्ते के 3 फायदे
नींद ना आने पर करें इसका इस्तेमाल
अगर नींद आने में परेशानी पेश आ रही है तो आप अरंडी के पत्ते को एक गर्म तेल वाली कटोरी में ड़ाल दें। जब इसका तापमान नॉर्मल आ जाए तो आप इसको अपने कपाल पर लगाएं। इससे आपको लाभ होगा और शरीर के वो अंग एक्टिव हो जाएंगे जिनके कारण आपको नींद आती है।
ये भी पढ़ें: बकरी का दूध कच्चा पीना चाहिए या गर्म करके: Bakri ka doodh kaccha peena chahiye ya garm karke
चोट का दर्द करे दूर
कोई भी दर्द हो, और चाहे कितना भी पुराना क्यों ना हो, आप अरंडी के पत्ते का इस्तेमाल करके उसे खत्म कर सकते हैं। अरंडी के पत्ते को तेल में डुबाएं और उसे दर्द वाली जगह पर लगाएं। हर प्रकार का तेल इसमें लाभकारी है और आपको काफी फायदा होगा जो एक अच्छी बात है।
कब्ज की दिक्कत करे दूर
पत्तों को पीस लें और उस पाउडर का सेवन सुबह खाली पेट करें। इससे सेहत अच्छी होगी और जब पेट अच्छा महसूस करेगा तो आप भी अच्छा ही महसूस करेंगे जो एक अच्छी बात है। इसका ध्यान रखें और अपनी सेहत को किसी भी प्रकार से खराब ना होने दें क्योंकि सेहत ही नियामत है।
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट अखरोट खाने के 3 फायदे: Subah khali pet akhrot khaane ke 3 fayde
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।