हर किसी के लिए योग करना लाभकारी होता है। वहीं हर योगआसन के अलग-अलग लाभ होते हैं आज हम बात कर रहे हैं। बद्ध कोणासन की जिसे तितली पोज भी कहा जाता है। इस आसन को अगर गर्भावस्था में किया जाए तो बहुत लाभकारी होता है। बद्ध कोणासन को करते समय कूल्हें, पेट की मसल्स और जांघों को स्ट्रेच करने में मदद करता है। आइए जानते हैं बद्ध कोणासन से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं और इसे कैसे करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: करेला खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए: karela khane ke baad kya nahi khana chahiye
बद्ध कोणासन करने का तरीका-
बद्ध कोणासन को करने के लिए सबसे पहले चटाई पर बैठ जाएं और अपने दोनों पैरों को सामने की तरफ सीधा कर लें और बैठते समय कमर एकदम सीधी रखें। अब अपने दोनों घुटनों को मोड़ें और पैरों को पेल्विक एरिया में लाएं। अपने हाथों से पैरों को कस के पकड़ लें। और तितली की तरह रहें। अब अपने पैरों को धीरे-धीरे ऊपर नीचे करें, जैसे तितली करती है। इस आसन को करने समय रीढ़ की हड्डी सीधी होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: खाली पेट नारियल पानी पीने के नुकसान: khale pet Nariyal Pani peene Ke Nuksan
बद्ध कोणासन से होने वाले लाभ-
थकान दूर होती है- बद्ध कोणासन को करने से शरीर की थकान दूर होती है।
तनाव दूर करने के लिए- अगर आपको थकान हैं और तनाव हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए औऱ दिमाग को शांत करने के लिए बद्ध कोणासन करना बहुत फायदेमंद होता है। इस आसन को रोजाना करना चाहिए दिमाग शांत रहता है।
बद्ध कोणासन से पहले करें ये आसन-
- वीरासन
- प्रसारित पादोत्तासन
- जानुशीर्षासन
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे: sirf 1 mahine methi ka pani peene ke fayde