badi elaichi ke fayde:बड़ी इलाइची के फायदे

बड़ी इलाइची
बड़ी इलाइची

बड़ी इलायची को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व इसे सबसे अच्छा बना देते हैं। यही वजह है कि बड़ी इलायची को सेवन के लिए उपयुक्त माना गया है और आपकी सेहत के साथ साथ पेट के लिए भी इसके काफी फायदे हैं। हम सब सेहत को सबसे ऊपर मानते हैं और अगर सेहत अच्छी हो तो इंसान काफी अच्छा महसूस करता है।

ये भी पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य: सेरोटोनिन कैसे बढ़ाए

ये जानने के बावजूद हम कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं जिससे सेहत पर बुरा असर होता है। साँस लेना जीवन का सबसे जरूरी काम है लेकिन हम अपने खानपान को ऐसा कर लेते हैं कि उससे सिर्फ नुकसान ही देखने को मिलता है। साँस से जुड़ी बीमारियाँ किसी भी जीवन को खराब करने के लिए काफी हैं।

ये भी पढ़ें: #benefits of walking for good mental Health: सुबह-शाम इसलिए चलना चाहिए पैदल

बड़ी इलायची को आप कभी भी खा सकते हैं और इसे किसी भी सेहत वाले लोग इस्तेमाल में ला सकते हैं। बड़ी इलायची से सेहत को फायदे तो होते ही हैं उसके साथ साथ आपका जीवन भी बेहतर हो जाता है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें आज भी बड़ी इलायची से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम इन्ही फायदों के बारे में बात करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: सर के बाल की लंबाई को बढ़ाने के लिए इनको अपने खानपान का हिस्सा बनाएं

बड़ी इलाइची के फायदे

बड़ी इलायची के प्रयोग से आप इन परेशानियों से बच सकते हैं:

साँस से जुड़ी परेशानी: यदि आपको अस्थमा है या साँस से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप बड़ी इलायची का सेवन करके साँस से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

बुरे पदार्थ: हमारे शरीर में ऐसे कई एसिड भी बनते हैं जो सेहत को नुकसान पहुँचा सकते हैं। अगर आप शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इन पदार्थों का शरीर से बाहर होना जरूरी है। बड़ी इलायची ऐसा करने में आपकी मदद करती है।

बुरी ब्रेथ: यदि आपके मुँह से बुरी महक आती है और आपको ऐसा लगता है कि आपकी ब्रेथ सही नहीं आ रही है तो बड़ी इलायची का सेवन आपको फायदा दिला सकता है।

Edited by Amit Shukla