हल्दी को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है और ये बात सच है कि इसकी सेहत को बेहद अधिक जरूरत है। हल्दी आपकी सेहत को ठीक रखने के साथ साथ चेहरे को भी ठीक रखती है लेकिन वो कहते हैं ना कि हर चीज के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी साथ ही देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: बकरी का दूध कच्चा पीना चाहिए या गर्म करके: Bakri ka doodh kaccha peena chahiye ya garm karke
इनमें से कई के बारे में आप सुने होंगे या कुछ के बारे में आप जानते होंगे पर क्या आप ये जानते हैं कि हल्दी को चेहरे पर लंबे समय तक नहीं लगाना चाहिए। इस बात में दोराय नहीं है कि हल्दी को चेहरे पर लगाया जाना चाहिए क्योंकि कई मांगलिक कार्यों में ऐसा किया जाता है पर इसे अधिक समय तक नहीं लगाना चाहिए।
त्वचा भी शरीर का एक अंग है। अगर इसको कोई दिक्कत होती है तो वो दिक्कत भी आपको ही होगी क्योंकि आखिरकार शरीर आपका ही तो है। त्वचा को होने वाले किसी भी नुकसान को दुनिया देख सकती है लेकिन शरीर के अंदर हो रहे नुकसान जल्दी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में चेहरे का खास ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि शरीर के अंदर हो रही परेशानियों को सबसे पहले चेहरे पर ही देखा जा सकता है।
चेहरे पर हल्दी लगाने के 3 नुकसान
तेज होती है हल्दी
हल्दी बेहद तेज होती है और इसके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं। ये चेहरे के रंग को बिगाड़ सकते हैं और आपके चेहरे की चमक को छीन सकते हैं। ये बात ध्यान रखें कि चूँकि हर इंसान की त्वचा अलग है और हल्दी का प्रभाव हर इंसान की त्वचा पर अलग तरह से होता है तो ये सबको हो ऐसा जरूरी नहीं है, पर ये अधिकतर के साथ संभव है।
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट अखरोट खाने के 3 फायदे: Subah khali pet akhrot khaane ke 3 fayde
पीलापन छोड़ जाती है हल्दी
अंग्रेजी में एक कहावत है 'येलो येलो, डर्टी फेलो' और ये बात हल्दी पर भी लागू होती है। चूँकि हल्दी पीले रंग की होती है तो ऐसे में आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी चेहरे पर अपने निशान छोड़ सकती है जो बेहद खराब बात होगी। आपको अपना ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सेहत ही सबसे जरूरी है।
साबुन का इस्तेमाल हल्दी पर ना करें
हल्दी के ऊपर अगर आपने साबुन का इस्तेमाल किया तो उससे हल्दी रिएक्ट कर सकती है। चूँकि साबुन में कई प्रकार के तत्व मिलाए जाते हैं तो ऐसे में हल्दी के साथ उनका संपर्क चेहरे को नुकसान पहुँचा सकता है। अपना ध्यान रखें और ऐसी कोई भी गलती ना करें जो आपके लिए कष्टकारी हो।
ये भी पढ़ें: Yasmin Karachiwala ने घुटनों को मजबूत करने के लिए आसान से तरीके बताये, आप भी जानें
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।