चाय या कॉफी पीना सभी को पसंद है लेकिन हम सब जानते हैं कि इनको डिस्पोज़ेबल कप में पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन कप्स से जीवन को ना सिर्फ कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है बल्कि हमें कई प्रकार की ऐसी स्थितियों से भी दो चार होना पड़ता है जो हमें स्वाद के साथ साथ केमिकल भी दे रही होती हैं।
ये भी पढ़ें: घुटने में दर्द से बचने के लिए करें ये सरल उपाय
यही वजह है कि आपको चाय को डिस्पोज़ेबल कप में नहीं पीना चाहिए। आईआईटी खड़गपुर में हुए एक शोध के दौरान ये पता चला कि गर्म चीजों को संभालकर रखने के लिए ऐसे कप्स पर एक परत लगाई जाती है। ये परत हमें दिखाई नहीं देती है लेकिन इसमें प्लास्टिक के साथ साथ कई अन्य पदार्थों का इस्तेमाल होता है।
ये भी पढ़ें: सर के बाल की लंबाई को बढ़ाने के लिए इनको अपने खानपान का हिस्सा बनाएं
इनके कारण हमारे शरीर में कई विषाक्त कीटाणु आ जाते हैं जो अपने साथ पैलेडियम और क्रोमियम जैसे पदार्थ भी शरीर तक पहुँचा देते हैं। इस दौरान जब हम चाय की चुस्की लेते हैं तो हमें अच्छा लगता है लेकिन साथ ही इन परेशानी पैदा करने वाले तत्वों को भी जगह दे रहे होते हैं। आप इस शोध को यहाँ पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बेड टी को अपनी आदत से बाहर करें वरना हो सकता है सेहत को नुकसान
चाय एवं कॉफी के लिए क्या करें इस्तेमाल
अगर इस परेशानी को जानने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप जानबूझकर खुद की सेहत को खराब कर रहे हैं। इसकी जगह आप खुद के कप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप चाहें तो चाय पीने के लिए कुल्हड़ या काँच के गिलास का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यहाँ ये ध्यान देना जरूरी है कि आपकी एक गलती आपकी सेहत को बहुत भारी नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपनी पसंदीदा चाय या कॉफी के दौरान ऐसी किसी चीज का सेवन ना करें जो आपको स्वाद ना देकर, बीमारियों को शरीर में न्योता दे जो आगे चलकर परेशानी का कारण बने।