हरे टमाटर खाने के 3 फायदे: Hare tamatar khaane ke 3 fayde

फोटो: Speciality Produce
फोटो: Speciality Produce

टमाटर को खाने के साथ खाना सब पसंद करते हैं और कई लोग तो इसे ऐसे भी खाते हैं लेकिन हरे रंग का टमाटर शायद ही कोई खाता होगा। इसका इस्तेमाल सब्जियों में किया जाता है और इसमें मौजूद गुण आपकी सेहत को बेहतर कर देते हैं। अगर आप अब तक इसका इस्तेमाल नहीं करते थे तो अब जरूर करें।

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Kundra ने कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों के लिए दिए कुछ टिप्स, आप भी जानें

अगर आपको अपने बचपन से जुड़ी कोई बात याद होगी तो वो ये जरूर होगी जिसमें घर के बड़े बुजुर्ग ये कहते थे कि लाल लाल टमाटर खाने से गाल भी लाल लाल और इंसान खुशहाल दिखता है। इसका ये मतलब नहीं है कि हरा टमाटर कहीं से भी खराब है पर आप अपनी इच्छा अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।

फिटनेस एक्सपर्ट्स इस बात की पैरवी करते हैं कि आपको हरा टमाटर खाना चाहिए क्योंकि इसमें कई प्रकार के मिनरल्स होते हैं जो आपको लाल टमाटर में नहीं मिलते हैं। ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें खाने के साथ सलाद में तो हरा टमाटर नहीं पसंद है पर वो सब्जी के साथ इसका सेवन जरूर कर लेते हैं।

हरे टमाटर खाने के 3 फायदे

विटामिन सी की कमी हो पूरी

शरीर के लिए विटामिन सी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में हरा टमाटर खाकर आप शरीर में इस विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं। विरमिन सी की पूर्ति होने पर आपको काफी लाभ होगा जो आपकी अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। आप खुद के लिए कोई भी परेशानी नहीं खड़ी करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: बकरी का दूध कच्चा पीना चाहिए या गर्म करके: Bakri ka doodh kaccha peena chahiye ya garm karke

लाइकोपीन आपको सनबर्न से बचाए

सूरज की रौशनी अच्छी होती है क्योंकि वो विटामिन डी की कमी को पूरा करता है लेकिन इसके अधिक सेवन से शरीर में टैनिंग या सनबर्न होने की समस्या हो सकती है। हरे टमाटर में मौजूद लाइकोपीन आपको इससे बचाता है और अल्ट्रावाइलेट किरणों से भी आपकी रक्षा करता है।

चेहरे का ग्लो बढ़ाए

चेहरे में अगर कोई भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जो त्वचा को खराब दिखा रहे हों तो हरे टमाटर का सेवन काले नमक के साथ करने से आपको काफी लाभ होता है। ये बात ध्यान रखें कि हम त्वचा के रंग की बात नहीं कर रहे हैं। आपके चेहरे में प्रदूषण के कारण कुछ दिक्कत आ जाती है और चेहरा सुस्त सा लगता है। ये उसको खत्म करने में मददगार है।

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट अखरोट खाने के 3 फायदे: Subah khali pet akhrot khaane ke 3 fayde

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications