टाइफाइड बुखार के लक्षण: Typhoid Bukhaar Ke Lakshan

फोटो:: Lybrate

टाइफाइड का बुखार खराब खाना या पानी में मिलने वाले बैक्टीरिया सलमोनेला टाइफी के कारण होता है। इसका इलाज एंटीबायोटिक्स की मदद से हो सकता है लेकिन अगर देरी की गई तो परेशानी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे करें घर बैठे फुल बॉडी एक्सरसाइज बिना पैसा खर्च करे

खराब खाने एवं पानी से ये परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में दिक्कत बढ़कर शरीर के साथ साथ साँस को भी प्रभावित कर सकती है। आप ये तो बिल्कुल नहीं चाहेंगे और ऐसे में कुछ चीजें करना आपके लिए सही रहेगा जबकि कुछ अन्य को ना करना ही सेहत के लिए ठीक होगा। ये बातें बेहद आम हैं लेकिन इनको ना मानकर हम खुद के लिए नुकसान वाली स्थिति बनाते हैं।

पेट ही सारी बीमारियों का समाधान या परेशानी का केंद्र है। आप अपने पेट में खराब खाना या पानी तो नहीं चाहेंगे क्योंकि आप एक इंसान हैं और जब जानवर तक इससे दूरी बनाते हैं तो आप ऐसी चीजों को भला क्यों खाना या पीना चाहेंगे। आइए आपको बताते हैं उन लक्षणों के बारे में जिससे आप इस बीमारी का पता लगा सकते हैं।

टाइफाइड बुखार के लक्षण

कम भूख लगना

जब शरीर में परेशानी हो तो भूख नहीं लग सकती है। ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक छोटी सी दिक्कत भी भारी हो सकती है। आप कम खाना खाकर अपनी ऊर्जा को कम करेंगे जो कहीं से भी सही नहीं है। सेहत और उसकी नियामत ही सब कुछ है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे पालतू जानवर करता है आपकी हेल्थ और फिटनेस को बेहतर

दस्त

एक तरफ खाने की भूख ना हो और उसपर दस्त भी हों तो ये एक ऐसी स्थिति बन जाती है जिसमें आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। आपका मकसद पेट को ठीक रखना था, परेशान करने वाली स्थितियाँ तो स्वतः ही बन जाती हैं। पेट में दस्त होने का मतलब है कि आपको कमजोरी होने वाली है जो एक अच्छी खबर नहीं है।

शरीर और सर में दर्द

शरीर और सर में दर्द होने पर आपको अजीब सा महसूस होगा जो एक अच्छी बात नहीं है। पेट खराब हो और उसपर शरीर में दर्द भी हो तो ये परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। आप इसको अपने जीवन में किसी भी रूप में नहीं चाहेंगे। इस बात का ध्यान रखें और सेहत को फिट रखने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें: हाथ-पैरों में कमजोरी झुनझुनी का एहसास होना है किस बीमारी के लक्षण: haath pairon mein kamjori jhunjhuni ka ehsas hona hai kis beemaari ke lakshan

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।