डैंड्रफ के लिए मेहंदी का इस्तेमाल होते हुए आपने शायद ही कभी सुना होगा और ऐसा इसलिए क्योंकि मेहंदी को आपने अमूमन महिलाओं के हाथों में या फिर सफेद होते बालों को छुपाने के लिए इस्तेमाल होते हुए देखा होगा। आपके बालों की एक सबसे बड़ी समस्या है डैंड्रफ और उसे छुपाने के लिए सबसे आसान सा तरीका है मेहंदी। आपने आजतक ऐसा नहीं सुना होगा ना ही पढ़ा होगा इसलिए ये जरूरी है कि आप इस फायदे के बारे में जानें क्योंकि इससे आपके बालों की सेहत पर काफी अच्छा असर होता है।
ये भी पढ़ें: सोने से पहले गर्म सरसो तेल के इस्तेमाल से होने वाले फायदे
डैंड्रफ आपके बालों को खराब कर देता है और अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो लोग भी आपसे दूर भागते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप कुछ ऐसा करें जिससे आपके बालों की सेहत अच्छी हो और डैंड्रफ को आपके सर में जगह ना मिले। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा मुश्किल है कि डैंड्रफ आपके सर पर असर ना करें क्योंकि हमारी जलवायु, खानपान और आसपास का माहौल इस परेशानी को बढ़ने का एक सुनहरा मौका देता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि ऐसा क्या किया जाए कि आपके बालों में डैंड्रफ ना हो।
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन को ठीक करने के लिए इन चीजों को जीवन का हिस्सा बनाएं
मेहंदी से ऐसे करें डैंड्रफ का इलाज
डैंड्रफ से बचने के लिए आप मेहंदी को दही और नींबू के रस के साथ मिलाकर आठ घंटे के लिए अलग रख दें और उसके बाद इस मिश्रण को अपने सर पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने के बाद अपने सर को दो घंटे का समय दें ताकि ये लेप सूख जाए। ऐसा करने से आपके सर पर इस लेप का प्रभाव होगा और आपको अच्छा महसूस होगा। इसके बाद आप अपने सर को धुल सकते हैं और आप देखेंगे कि डैंड्रफ आपके सर से गायब हो चुका होगा।
ये भी पढ़ें: हेल्थ और फिटनेस के लिए खुद पर विश्वास रखना जरूरी है
इस प्रक्रिया को लगातार करने से आपके सर पर डैंड्रफ कभी भी अपना असर नहीं रख सकेगा और आपके बाल भी सुरक्षित रहेंगे।