चावल के पानी के ये लाभ जानकर आप इसे कभी फेंकना नहीं चाहेंगे

चावल के पानी के फायदे
चावल के पानी के फायदे

चावल को खाने के लिए पकाने से पहले पानी से धुला जाता है और इसके कारण जो पानी बनता है उसे अमूमन फेंक दिया जाता है। आप और हम सब अपने खान पान में चावल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि चावल का पानी आपकी त्वचा और बालों को आराम पहुँचाता है। यहाँ ये बात समझनी जरूरी है कि चावल का पानी सेहत को बेहतर और शरीर को आराम दिलाने वाला होता है।

ये भी पढ़ें: मेहंदी से डैंड्रफ हटाने का वो तरीका जो आप नहीं जानते होंगे

इसमें दोराय नहीं कि अगर आप चावल के पानी के कारण होने वाले फायदे को जान जाएंगे तो आप इसका इस्तेमाल अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए लगातार करेंगे। आज के दौर में जहाँ इतनी सारी त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं हैं वहाँ चावल का पानी आपके लिए एक असरदार दवाई साबित होगी। सेहत को बेहतर करना और उसका बेहतर होना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि जबतक सेहत साथ रहेगी तबतक आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें: डिप्रेशन को ठीक करने के लिए इन चीजों को जीवन का हिस्सा बनाएं

चावल के पानी के फायदे

एक गिलास पानी और एक कटोरी चावल को जब आप एक दूसरे से मिलाते हैं तो चावल पानी में डूब जाता हैं और जो पानी बनता है वो आपकी त्वचा और बाल दोनों के लिए लाभकारी है। आप अपने शरीर के वो अनचाहे पोर्स और चेहरे पर मुहासे इस पानी से ठीक कर सकते हैं। इसके साथ साथ चावल के पानी से आप एक चमकदार और साफ त्वचा के मालिक बन सकते हैं। यदि आपकी त्वचा रूखी है और उसमें खुजली होती है तो चावल के पानी से आपको आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: हेल्थ और फिटनेस के लिए खुद पर विश्वास रखना जरूरी है

बालों के लिए भी चावल का पानी काफी लाभकारी है क्योंकि इससे बाल स्वस्थ, चमकदार और ताकतवर होते हैं। ये फायदे पुरुष एवं महिलाओं के लिए एक समान हैं।

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now