जिंक आपके शरीर में एक जरूरी मिनरल माना जाता है और उसकी कमी से आपको काफी परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में एक साथ या एक एक करके कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती हैं जो कहीं से भी सही नहीं है। हर इंसान अपनी सेहत को अच्छा ही रखना चाहता है लेकिन आज कल हम अपनी सेहत का ख्याल कम रखते हैं।
ये भी पढ़ें: गिलोय और नीम के रस से डायबिटीज के रोगी पाएंगे आराम: Giloy aur Neem ke ras se diabetes ke rogi payenge aaram
बाहर का तला भुना और फास्ट फूड खाने से आपको काफी नुकसान होता है। हर खाने में आपको भरपूर मात्रा में मिनरल्स मिलें ये जरूरी नहीं है। पेट और शरीर जब उनको नहीं प्राप्त कर पाता है तो वो कुछ लक्षण दिखाना शुरू करता है जिससे ये बात साबित हो जाती है कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
ऐसा ना करने की स्थिति में आप परेशानी का कारण बन जाते हैं जो किसी भी प्रकार से सही नहीं है। जिंक एक ऐसा जरूरी मिनरल है जिसकी कमी से सर के बाल से लेकर शरीर की खाल तक पर असर पड़ता है। आइए आपको जिंक की कमी के कारण दिखाई पड़ने वाले लक्षण बताते हैं।
ये भी पढ़ें: पेट में अधिक गैस बनने की समस्या का निदान: pet mein adhik gas banne ki samasya ka nidaan
जिंक की कमी के लक्षण
वजन बेहद जल्दी घटता है
वजन घटना एक अच्छी बात है, लेकिन जल्दी घटना या अजीब प्रकार से कमी आना एक संकेत है कि शरीर में जिंक की कमी हो रही है। इसकी कमी से आपको आनेवाले वक्त में चक्कर या बेचैनी भी महसूस हो सकती है जो किसी भी प्रकार से सही नहीं है। आखिरकार आपकी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है।
घावों का धीमा उपचार
आपके शरीर के घाव बेहद धीमे तरीके से ठीक हो रहे हों तो ये भी एक संकेत है कि आपके शरीर में जिंक की कमी हो रही है या कमी है। आप इस परेशानी को ठीक कर सकते हैं और इसके लिए अपने खान पान में उन चीजों का इस्तेमाल करने लगें जिनमें जिंक होता है और ये आपको हरी सब्जियों में प्राप्त होता है।
भूख कम लगना
कम भूख लगना कोई अच्छी बात नहीं है क्योंकि कम भूख वालों को कई प्रकार की दिक्कतें पेश आती हैं। कम भूख लगना और अनियमित रूप से वजन घटने को जिंक की कमी का सबसे बड़ा लक्षण माना जा सकता है। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वो बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से परेशान हैं तो इस डाइट का पालन करें: Coronavirus se pareshaan hain to is diet ka paalan karein