Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • PBKS vs RCB Highlights: पंजाब हारकर टूर्नामेंट से बाहर, आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार; देखें क्या रहा बॉल टू बॉल पूरे मैच का हाल

PBKS vs RCB Highlights: पंजाब हारकर टूर्नामेंट से बाहर, आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार; देखें क्या रहा बॉल टू बॉल पूरे मैच का हाल

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 10, 2024 00:09 IST

PBKS vs RCB Highlights IPL 2024: पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ पंजाब अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन बेंगलुरु की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।

topic-thumbnail

00:09 (IST)10 MAY 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल, जब आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा

विराट कोहली (47 गेंद 92) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

00:04 (IST)10 MAY 2024

आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 60 रनों से हराया और 12 मैचों में पांचवीं जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। आरसीबी के 241/7 के बड़े स्कोर के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राइली रूसो ने 27 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया और यही उनकी बड़ी हार का प्रमुख कारण बना। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और लोकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए।

23:50 (IST)9 MAY 2024

End of over 17 (7 runs), Punjab Kings 181/10

Arshdeep Singh 4(3)
Rahul Chahar 5(5)
Mohammed Siraj 43/3

23:50 (IST)9 MAY 2024

16.6 मोहम्मद सिराज

अर्शदीप सिंह को, ऑफ स्टंप की धीमी छोटी गेंद पर बड़े शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद मिड ऑन की तरफ हवा में गई, कर्ण शर्मा ने आगे आते हुए बढ़िया कैच लिया और पंजाब किंग्स का आखिरी विकेट गिरा, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए और आरसीबी की लगातार चौथी जीत, मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी पंजाब किंग्स

23:40 (IST)9 MAY 2024

16.5 मोहम्मद सिराज

अर्शदीप सिंह को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर जगह बनाया और बल्ले के निचले हिस्से से दिशा दिखाकर इसे डीप बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा, फील्डर के पास मौका नहीं और चौके से अपना खाता खोला 

23:39 (IST)9 MAY 2024

16.4 मोहम्मद सिराज

अर्शदीप सिंह को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर बड़े शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर सके और शॉर्ट मिडविकेट की तरफ गई गेंद, डॉट बॉल 

23:38 (IST)9 MAY 2024

16.3 मोहम्मद सिराज

राहुल चाहर को, लेग स्टंप की यॉर्कर लेंथ गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:38 (IST)9 MAY 2024

16.2 मोहम्मद सिराज

राहुल चाहर को, इस बार फुल गेंद पर बड़े शॉट का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके और डॉट बॉल 

23:38 (IST)9 MAY 2024

16.2 मोहम्मद सिराज

अर्शदीप सिंह को, काफी ऊँचा बाउंसर और बल्लेबाज के ऊपर से पीछे की तरफ गई गेंद, दिनेश कार्तिक से हुई हल्की चूक और वाइड के साथ 1 रन और बाई का मिला 

23:38 (IST)9 MAY 2024

16.1 मोहम्मद सिराज

हर्षल पटेल को, लेग स्टंप की फुल गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में फ्लिक शॉट लेकिन बाउंड्री पर लोकी फर्ग्युसन का बढ़िया कैच और पंजाब किंग्स को लगा नौवां झटका, हर्षल पटेल पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट

23:34 (IST)9 MAY 2024

End of over 16 (10 runs), Punjab Kings 174/8

Rahul Chahar 4(3)
Harshal Patel 0(0)
Lockie Ferguson 29/2

23:34 (IST)9 MAY 2024

15.6 लोकी फर्ग्युसन

राहुल चाहर को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से बढ़िया कट शॉट और गैप में गेंद बाउंड्री के बाहर गई, चौके से अपना खाता खोला और सफल ओवर का हुआ अंत

23:33 (IST)9 MAY 2024

15.5 लोकी फर्ग्युसन

राहुल चाहर को, बाउंसर गेंद पर जगह बनाकर लपेटने का प्रयास लेकिन तेज़ी से चूके और बल्ले के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई, डॉट बॉल 

23:33 (IST)9 MAY 2024

15.4 लोकी फर्ग्युसन

राहुल चाहर को, अंदर आती तेज़ गेंद को आराम से डिफेंड किया और डॉट बॉल, पंजाब किंग्स की जीत की सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं

23:32 (IST)9 MAY 2024

15.3 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूके और सीधे ऑफ स्टंप से जाकर टकराई गेंद, पंजाब किंग्स को लगा आठवां झटका और सैम करन 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

23:30 (IST)9 MAY 2024

15.2 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, ऑफ स्टंप की छोटी लेंथ वाली गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से गैप में बाउंड्री के बाहर गई, गेंद की गति का मिला फायदा और चार रन 

23:29 (IST)9 MAY 2024

15.1 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, इस बार अंदर आती गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ हल्के गैप में फ्लिक किया और तेज़ी से 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा

15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 164/7 और अब उन्हें जीत के लिए 78 रनों की जरूरत, आरसीबी अपने लगातार चौथी जीत की तरफ अग्रसर 

23:27 (IST)9 MAY 2024

End of over 15 (11 runs), Punjab Kings 164/7

Ashutosh Sharma 9(5)
Sam Curran 16(13)
Mohammed Siraj 36/1

23:27 (IST)9 MAY 2024

14.6 मोहम्मद सिराज

आशुतोष शर्मा को, अंदर आती फुल गेंद पर फ्लिक का प्रयास लेकिन चूके और गेंद सीधे पैड से जाकर लगी गेंद, एलबीडबल्यू की जोरदार अपील और अंपायर ने आउट का इशारा किया, बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन अम्पायर्स कॉल के कारण आउट का फैसला कायम, रिव्यु कायम लेकिन पंजाब किंग्स को लगा सातवाँ झटका, आशुतोष शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट

23:25 (IST)9 MAY 2024

14.5 मोहम्मद सिराज

सैम करन को, अंदर आती तेज़ लेंथ गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:23 (IST)9 MAY 2024

14.5 मोहम्मद सिराज

सैम करन को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर छोटी गेंद और इसे खेलने का मौका नहीं था, कीपर के पास गई गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया, गेंद डालते हुए सिराज को कुछ तकलीफ हुई और उन्हें देखने फिजियो आये हैं

23:22 (IST)9 MAY 2024

14.4 मोहम्मद सिराज

आशुतोष शर्मा को, ऑफ स्टंप पर धीमी लेंथ गेंद और इसे कवर की तरफ खेलकर आराम से सिंगल लिया

23:22 (IST)9 MAY 2024

14.3 मोहम्मद सिराज

आशुतोष शर्मा को, इस बार अंदर आती छोटी गेंद और इसे शानदार तरीके से पुल करके फाइन लेग के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन टाइमिंग वाला छक्का 

23:21 (IST)9 MAY 2024

14.2 मोहम्मद सिराज

सैम करन को, ऑफ स्टंप की लो फुल टॉस गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ गई, एक ही रन लेने का मौका 

23:20 (IST)9 MAY 2024

14.1 मोहम्मद सिराज

आशुतोष शर्मा को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर मिड ऑफ की तरफ ड्राइव और तेज़ी से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:19 (IST)9 MAY 2024

End of over 14 (7 runs), Punjab Kings 153/6

Ashutosh Sharma 1(1)
Sam Curran 14(11)
Lockie Ferguson 20/1

23:19 (IST)9 MAY 2024

13.6 लोकी फर्ग्युसन

आशुतोष शर्मा को, लेग स्टंप की छोटी गेंद पर खेलने के प्रयास में चूके और थाई पैड से लगकर गेंद स्क्वायर लेग की तरफ गई, लेग बाई के सिंगल के साथ सिर्फ 7 रन वाला एक और सफल ओवर खत्म

23:18 (IST)9 MAY 2024

13.5 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर मिड ऑफ की तरफ ड्राइव और तेज़ी से सिंगल पूरा किया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो से मामला नजदीकी होता लेकिन बाल-बाल बचे

23:17 (IST)9 MAY 2024

13.4 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, अंदर आती गेंद को हल्के हाथ से मिडविकेट की तरफ खेला और तेज़ी से 2 रन लेने का प्रयास, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो और बल्लेबाज क्रीज़ से थोड़ा पीछे रह गये, विराट कोहली की शानदार फील्डिंग और पंजाब किंग्स की जीत की उमीदों को लगा बड़ा झटका, शशांक सिंह 19 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट

23:13 (IST)9 MAY 2024

13.3 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, अंदर आती छोटी लेंथ वाली गेंद को हल्के हाथ से लेग साइड में गैप में खेला और तेज़ी से 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा, पंजाब किंग्स के 150 रन पूरे हुए लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर दूसरा रन पूरा करने के दौरान शशांक सिंह फाफ डू प्लेसी से टकराये और उनके कंधे में लगी चोट, काफी तकलीफ में दिख रहे हैं वो और उन्हें देखने फिजियो आये

23:12 (IST)9 MAY 2024

13.2 लोकी फर्ग्युसन

शशांक सिंह को, अंदर आती छोटी गेंद को लेग साइड में घुमाने का प्रयास लेकिन सही से बल्ले पर नहीं आई गेंद और अंदरूनी किनारा लेकर पैड से लगकर गेंद रुकी, तेज़ी से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:11 (IST)9 MAY 2024

13.1 लोकी फर्ग्युसन

सैम करन को, इस बार लेग स्टंप की गेंद को हल्के हाथ से मिडविकेट की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:10 (IST)9 MAY 2024

End of over 13 (14 runs), Punjab Kings 146/5

Shashank Singh 37(18)
Sam Curran 9(7)
Karn Sharma 36/2

23:10 (IST)9 MAY 2024

12.6 कर्ण शर्मा

शशांक सिंह को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर ड्राइव का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के बगल से बाउंड्री के बाहर गई, चौके के साथ 14 रन वाले महंगे ओवर का हुआ अंत

23:09 (IST)9 MAY 2024

12.5 कर्ण शर्मा

सैम करन को, ऑफ स्टंप की तेज़ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ आराम से टहलाया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:08 (IST)9 MAY 2024

12.4 कर्ण शर्मा

सैम करन को, आगे निकलकर गेंदबाज की तरफ गेंद को पुश किया लेकिन रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

23:08 (IST)9 MAY 2024

12.3 कर्ण शर्मा

सैम करन को, इस बार लेग स्टंप पर धीमी गेंद और हल्के हाथ से इसे लेग साइड में गैप में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरे कर लिए

23:07 (IST)9 MAY 2024

12.2 कर्ण शर्मा

शशांक सिंह को, इस बार अंदर आती गूगली गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:07 (IST)9 MAY 2024

12.1 कर्ण शर्मा

शशांक सिंह को, अंदर आती स्लॉट में गेंद और जबरदस्त तरीके से स्लॉग स्वीप करके उसे डीप मिडविकेट के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन टाइमिंग वाला छक्का 

23:06 (IST)9 MAY 2024

End of over 12 (7 runs), Punjab Kings 132/5

Sam Curran 6(4)
Shashank Singh 26(15)
Swapnil Singh 28/2

23:06 (IST)9 MAY 2024

11.6 स्वप्निल सिंह

सैम करन को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर बढ़िया बैकफुट पंच लेकिन कवर पर फाफ डू प्लेसी की बढ़िया फील्डिंग और रन लेने का मौका नहीं, डॉट बॉल के साथ सिर्फ 7 रन वाला सफल ओवर खत्म

23:05 (IST)9 MAY 2024

11.5 स्वप्निल सिंह

सैम करन को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर कवर की तरफ ड्राइव लेकिन गैप नहीं मिला और इस बार रन लेने का मौका नहीं, डॉट बॉल 

23:04 (IST)9 MAY 2024

11.4 स्वप्निल सिंह

सैम करन को, इस बार छोटी गेंद को अच्छे से पिक किया और मिडविकेट के बगल से गैप में पुल करके तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

23:04 (IST)9 MAY 2024

11.3 स्वप्निल सिंह

सैम करन को, इस बार ऑफ स्टंप की छोटी गेंद पर बैकफुट पर गये और कवर के बगल से गैप में बढ़िया पंच, वाइड लॉन्ग ऑफ पर बढ़िया फील्डिंग और 2 रन लेकर अपना खाता खोला 

23:03 (IST)9 MAY 2024

11.2 स्वप्निल सिंह

लियाम लिविंगस्टोन को, अंदर आती फुल गेंद पर लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कवर की तरफ हवा में गई, कर्ण शर्मा के लिए आसान कैच और पंजाब किंग्स को लगा पांचवां झटका, लियाम लिविंगस्टोन खाता खोले बिना आउट

23:02 (IST)9 MAY 2024

11.1 स्वप्निल सिंह

शशांक सिंह को, अंदर आती गेंद को आराम से मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:01 (IST)9 MAY 2024

End of over 11 (11 runs), Punjab Kings 125/4

Liam Livingstone 0(1)
Shashank Singh 25(14)
Karn Sharma 22/2

23:01 (IST)9 MAY 2024

10.6 कर्ण शर्मा

लियाम लिविंगस्टोन को, अंदर आती फुल गेंद को गेंदबाज की दिशा में ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिला और डॉट बॉल के 11 रन वाले सफल ओवर का हुआ अंत

23:00 (IST)9 MAY 2024

10.5 कर्ण शर्मा

जितेश शर्मा को, बढ़िया टर्न लेती गेंद और स्लॉग स्वीप के प्रयास में पूरी तरह से चूके, सीधे स्टंप्स से जाकर टकराई गेंद और पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका, जितेश शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट

22:59 (IST)9 MAY 2024

10.4 कर्ण शर्मा

जितेश शर्मा को, ऑफ स्टंप की तेज़ गेंद को आराम से ऑफ साइड में खेला लेकिन गैप नहीं मिला और डॉट बॉल 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications