PUBG Mobile के सीजन 13 की शुरुआत हो चुकी है और कई सारे इनाम रॉयल पास (RP) में आए हैं। सीजन 13 के रॉयल पास में हर एक लेवल पर शानदार इनाम आए हैं। इस सूची में वेक्टर की स्किन, घोस्ट की पोशाक, पपेट एजेंट मास्क और कई सारी अन्य चीज़ें आयी है।
सीजन 12 के अंत हो चुका है और PUBG Mobile के नए सीजन को लेकर प्रशंसक उत्साहित है। सीजन 13 के रॉयल पास को खिलाड़ी अब खरीद सकते हैं।
PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास किस तरह खरीदें?
आपके एकाउंट में रॉयल पास खरीदने के लिए पर्याप्त UC होना चाहिए। एलीट रॉयल पास 600 UC का होगा वहीं 1800 UC में एलीट प्लस रॉयल पास मिलेगा।
अगर आपके पास पर्याप्त UC नहीं है तो आपको पैसों से UC खरीदनी होगी। इन स्टेप्स का पालन करके रॉयल पास खरीदें:
- PUBG Mobile को अपने फोन पर खोलें।
- स्क्रीन के राइट साइड पर RP का विकल्प मौजूद होगा, उसपर क्लिक करें।
- नीचे की ओर दिए गए अपग्रेड बटन पर क्लिक करें।
- रॉयल पास के दोनों विकल्प में से एक चुनें।
- Buy Royale Pass के विकल्प पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें।
पेमेंट होने के बाद UC आपके एकाउंट में से कट जाएगी और आपको रॉयल पास मिल जाएगा। जिनके पास पहले से ही UC है, उन्हें फिर खरीदने की जरूरत नहीं है।
PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास खरीदने के बाद इनाम खुल जाएंगे और मिशन्स पार करके आप इनाम हासिल कर सकते हैं। कई सारे मिशन्स आए हैं और बहुत सारे इनाम जल्द ही खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सीजन 13 के टियर रिवार्ड्स को लेकर जानकारी सामने आई