PUBG Mobile में रिकॉइल को कम करने के लिए सबसे अच्छा तरीका

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile में गन्स पर नियंत्रण जमाना काफी ज्यादा कठिन कार्य है। गलत तरह से बंदूकों को कंट्रोल करने की वजह से सही निशाना नहीं लग पता है।

रिकॉइल को कम करने के लिए PUBG Mobile की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी:

कैमरा सेटिंग:

Entercaption

कैमरा सेंसिटिविटी ऑय बटन के लिए है। आप बिना मुड़े चारों ओर एनिमी पर नजर रख सकते हैं।

PUBG Mobile के गेमप्ले को अच्छा बनाने में सेंसिटिविटी का अहम किरदार रहता है। कैमरा की सही सेटिंग्स के बिना आप अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाएंगे। हालांकि, सही कैमरा सेटिंग होने से आपका रिएक्शन टाइम कम होगा।

थर्ड पर्सन नो स्कोप की मूवमेंट कैमेरा एंगल पर निर्भर होती है। अगर सेंसिटिविटी ज्यादा होगी तो खिलाड़ी जल्दी आसपास देख पाएगा। शूरुआत में ज्यादा सेंसिटिविटी पर खेलने में दिक्कत होगी लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी।

रेड डॉट, होलोग्राफिक, एम असिस्ट उस समय काम आएगा जब आपने स्कोप खोला होगा। इसकी सेटिंग न ज्यादा होनी चाहिए न कम, वरना अपका गेमप्ले खराब हो सकता है।

बाकी सारी सेटिंग्स कैमरा एंगल की मूवमेंट्स और अलग-अलग स्कोप्स पर निर्भर है। आप इन सेटिंग का उपयोग करके उन्हें अपने अनुसार बदल सकते हैं।

एम डाउन साइट (ADS) सेटिंग:

Entercaption

PUBG Mobile में ADS की सेंसिटिविटी काफी ज्यादा अहम है। इनकी वजह से आपके निशाने में सुधार आ सकता है।

कैमरा और ADS सेंसिटिविटी उस समय काम आती है जब आप शूट करते समय क्रॉसहेयर को नीचे खींचकर रिकॉइल कम करने का प्रयास करते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपके 3x की सेंसिटिविटी कम है तो आपके लिए क्रॉसहेयर को नीचे लाना मुश्किल रहेगा। इसके बजाय अगर आपके 3x की सेंसिटिविटी ज्यादा है तो आपको थोड़ी आसानी होगी।

सेंसिटिविटी सेटिंग को अपने हिसाब से तय करना अहम है। हर एक डिवाइस के लिए अलग सेटिंग्स रहती है।

ये भी पढ़ें- PUBG Mobile: मीरामार 2.0 की स्पेशल गाड़ी 'गोल्डन मिराडो' को किस तरह हासिल करें?