PUBG Mobile India Series 2020 के रैंकिंग सिस्टम से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आई

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile India Series 2020 के नाम से प्रसिद्ध PMIS 2020 की इनामी राशि 50 लाख रुपये है। खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 6 मई से इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

PUBG Mobile India Series 2020 में क्वालीफाई करने के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को इन-गेम क्वालीफायर्स खेलने होंगे। PUBG Mobile India Series 2020 की पूरी प्रतियोगिता अंकों के आधार पर चलेगी।


PUBG Mobile India Series 2020 का रैंकिंग सिस्टम

Entercaption

प्रतियोगिता के हर मुकाबले में टीम का स्कोर किल्स और सर्वाइवल के अनुसार तय किया जाएगा।

कुल स्कोर= किल्स के अंक + पोजिशन के अंक

हर एक किल का टीम को एक अंक मिलेगा।

अगर टाई होता है तो पूरी प्रतियोगिता में जिस टीम के ज्यादा किल होंगे, वो टॉप पर रहेगी।

स्कोरिंग सिस्टम:

  • किल के अंक - हर किल का एक अंक
  • पहला स्थान - 20 अंक
  • दूसरा स्थान - 14 अंक
  • तीसरा स्थान - 10 अंक
  • चौथा स्थान - 8 अंक
  • पांचवा स्थान - 7 अंक
  • छटा स्थान - 6 अंक
  • सातवां स्थान - 5 अंक
  • आंठवा स्थान - 4 अंक
  • नौवां स्थान - 3 अंक
  • दासवां स्थान - 2 अंक
  • ग्यारहवां स्थान - 1 अंक
  • बारहवां स्थान - 1 अंक
  • तेरहवां स्थान - 1 अंक
  • चौदहवां स्थान - 1 अंक
  • पंद्रहवां स्थान - 1 अंक
  • सोलहवां स्थान - 1 अंक

PUBG Mobile India Series भारत में काफी लोकप्रिय है और इस प्रतियोगिता की वजह से नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है।

PUBG Mobile ने प्रतियोगिता का टीज़र साझा किया और पहले एडिशन की कुछ यादें ताजा की:

youtube-cover

PUBG Mobile के सारे प्रशंसक PMIS 2020 का प्रसारण PUBG Mobile Esports के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India Series 2020 के इनाम का वितरण किस तरह होगा?