PUBG MOBILE LITE के हाल ही के अपडेट में काफी नए फीचर्स ऐड किये गए हैं। इन नए फीचर्स में डेवेलपर्स ने फाल्कन (Falcon),पेलोड मोड, BRDM-2 जैसे काफी फीचर्स ऐड किये हैं। इस सबके चलते,नया पेलोड मोड इंट्रोड्यूस हुआ है जो कि आपको आर्केड सेक्शन के अंडर मिलेगा। यह नया पेलोड मोड ERANGEL मैप में होगा, नए फीचर्स और वेपन्स के साथ। जैसा कि आप जानते हैं कि नया अपडेट लांच हो चुका है और यह मोड अब आप खेल सकते हैं। यह मोड खेलने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें और गेम का आनंद उठाएं।
स्टेप्स PUBG में पेलोड मोड खेलने के लिए
यह नया मोड खेलने के लिए आपको PUBG MOBILE LITE का अपडेट इनस्टॉल करना पड़ेगा। यह अपडेट इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें। डाउनलोड खत्म होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1) PUBG MOBILE LITE खोलें अपने फ़ोन पर।
2) अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
3) स्टार्ट बटन क्लिक करें और उसके बाद काफी ऑप्शन्स आपके स्क्रीन पर आ जाएंगें
4) आर्केड मोड में जा कर पेलोड मोड को चुनें।
5) रेडी बटन दबाये और गेम का आनंद लें।

इस नए पेलोड मोड में काफी नए और आकर्षित फीचर्स आपको देखने को मिलेंगें। एक्सक्लूसिव वेपन्स और हेलीकाप्टर जैसी काफी चीज़ें जो सिर्फ पेलोड मोड में उपलब्ध हैं। हेलीकॉप्टर एक काफी अच्छा ऐड ऑन फीचर है जो कि आपको ज़्यादातर पोचीनकी या स्कूल में ही मिलेगा। PUBG MOBILE LITE में हेलीकॉप्टर उड़ाना ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है और आपको बस आगे पीछे करना है कंट्रोल बटन से।
BRDM एक नया व्हीकल है जो कि ऐड किया गया है। यह एक मल्टी-पर्पस व्हीकल है (MPV ) जिसको आप सड़क और पानी दोनों जगह चला सकते हैं। BRDM काफी सुरक्षित व्हीकल है क्योंकि इसको डिस्ट्रॉय करने के लिए नार्मल से बहुत ज़्यादा गोलियां लगती हैं जिसकी वजह से खिलाडी इसके अंदर सुरक्षित रहते हैं।