इस दशक के 10 सबसे शानदार मैच जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया

जॉन सीना vs सीएम पंक, समरस्लैम 2013
जॉन सीना vs सीएम पंक, समरस्लैम 2013

डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE में कई सारे बढ़िया सुपरस्टार्स काम करते हैं। इसके बावजूद भी हमें प्रमोशन में 5 स्टार मैच देखने को नहीं मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी है।

Ad

यहां रेसलिंग से ज्यादा स्टोरीटेलिंग ने ध्यान दिया जाता है। खैर खास बात तो यह है कि इसके बावजूद भी WWE ने इस दशक में कुछ बढ़िया मैच दिए हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं इस दशक के 10 सबसे बढ़िया मैचों के बारे में।

#10 जॉन सीना vs डेनियल ब्रायन (WWE समरस्लैम 2013)

youtube-cover
Ad

इस दशक के दो सबसे बढ़िया सुपरस्टार्स समरस्लैम 2013 में एक रिंग में नजर आए थे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी बढ़िया था क्योंकि WWE ने शो में बुकिंग अलग प्रकार से की थी।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

मैच के दौरान 'अंडरडॉग' डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन बन गए। इसके बाद ट्रिपल एच ने ब्रायन पर अटैक किया और बाद में रैंडी ऑर्टन ने MITB कैश-इन करके मैच में जीत हासिल की। इस पूरे मैच को काफी ज्यादा याद रखा जाता है।

#9 द रिवाइवल vs DIY (NXT टेकओवर: टोरंटो)

youtube-cover
Ad

पिछले कुछ दशकों से रॉ और स्मैकडाउन में टैग टीम रेसलिंग को महत्व नहीं दिया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी NXT और ट्रिपल एच यह बात समझते हैं। इसलिए ही NXT के पास इतना अच्छा टैग टीम डिवीज़न है।

हमें NXT टेकओवर: टोरंटो में DIY और रिवाइवल के बीच 2 आउट ऑफ 3 काउंट्स मैच देखने को मिला था। यह मैच NXT के इतिहास का सबसे अच्छा टैग टीम रेसलिंग मैच रहा था। आज भी फैंस इस मुकाबले को देखना पसंद करते हैं।

#8 बेली vs साशा बैंक्स (NXT टेकओवर: ब्रूकलिन)

youtube-cover
Ad

बेली और साशा बैंक्स के बीच टेकओवर में हुए मैच से ही विमेंस रेसलिंग को आगे आने का मौका मिला था।दरअसल यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया था। WWE ने फैंस को मुकाबले की स्टोरीटेलिंग में पूरी तरह से घुसा दिया था।

मैच में बेली की जीत हुई थी और वह नई चैंपियन बन गयी थी। WWE का उन्हें टाइटल देने का निर्णय काफी अच्छा था। इसके अलावा मैच का अंत आज भी याद किया जाता है और फैंस को भी यह मुकाबला पसंद आया था।

#7 सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर (समरस्लैम 2013)

youtube-cover
Ad

WWE में बड़ी वापसी करने के बाद सीएम पंक के साथ हुए मैच को लैसनर का सबसे बढ़िया मुकाबला कहा जा सकता है। दरअसल मैच के पहले काफी अच्छी स्टोरीलाइन चली थी और इसने फैंस को मैच की ओर खींचा था।

यह मैच थोड़ा लंबा चला था जहां अंत में द बीस्ट की जीत हुई थी लेकिन यह बात साफ हो गयी थी कि पंक ने मैच जीतने की जबरदस्त कोशिश की है। इस मैच को जितनी बार देखा जाए, उतना कम है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

#6 एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना (मनी इन द बैंक 2016)

youtube-cover
Ad

यह मैच कई सालों से हर एक फैन देखना चाहता था। एक ओर WWE का पोस्टर बॉय था और दूसरी ओर पूरे वर्ल्ड में चैंपियनशिप जीतने वाला सुपरस्टार मौजूद था। दोनों ही बढ़िया परफॉर्मर्स है और इस मैच में भी उन्होंने बढ़िया काम किया था।

हर एक फैन इस मुकाबले को हमेशा याद रखेगा। दोनों के बीच चली स्टोरीलाइन पिछले कुछ सालों की सबसे अच्छी दुश्मनी मानी जाएगी। इस मैच के बाद स्टाइल्स ने सीना की WWE में जगह ले ली थी।

#5 जॉनी गर्गानो vs टॉमैसो सिएम्पा (NXT टेकओवर: न्यू ओरलैंस)

youtube-cover
Ad

यह मैच फैंस को काफी पसंद है, WWE के इतिहास का इसे सबसे बढ़िया मैच भी कहा जा सकता है। दोनों के बीच कई महीनों से स्टोरीलाइन तैयार हो रही थी जहां बाद में सिएम्पा के एक बड़े हील टर्न के साथ यह मैच सम्भव हुआ।

मैच में हमें कई सारे बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले थे लेकिन अंत में फेस सुपरस्टार को ज्यादा चीयर मिली थी। इसके बाद भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुए हैं लेकिन पहला मैच यादगार रहा था।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#4 डेनियल ब्रायन vs बतिस्ता vs रैंडी ऑर्टन (WWE रेसलमेनिया 30)

youtube-cover
Ad

यह मैच काफी ज्यादा खास रहा था क्योंकि मुकाबले की स्टोरीलाइन की शुरुआत समरस्लैम 2013 के पीपीवी से हुई थी। डेनियल ब्रायन को WWE ने पूरी तरह से टॉप बेबीफेस दिखाया था।

ब्रायन ने पहले रेसलमेनिया में ट्रिपल एच को हराया और बाद में मेन इवेंट में जगह बनाई। मैच काफी ज्यादा रोमांचक था जहां मुकाबले के अंत ने इसे WWE के इतिहास का सबसे अच्छा मेन इवेंट बना दिया। फैंस इस मुकाबले को कभी नहीं भूलेंगे।

#3 शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन (NXT टेकओवर डैलस)

youtube-cover
Ad

दोनों ही सुपरस्टार्स जबरदस्त इन-रिंग परफॉर्मर्स है। यह नाकामुरा का WWE में पहला मैच था और सैमी जेन का NXT में अंतिम मैच। जेन और नाकामुरा ने मैच को काफी अच्छे से आगे ले जाने की कोशिश की।

अंत में नाकामुरा की जीत हुई। मुकाबले के बाद हुए सैगमेंट ने हर एक फैन का दिल जीत लिया। इसी मैच के बाद NXT हर एक फैन की नजर में आया और आज वह इतना ज्यादा सफल बन गया है।

ये भी पढ़ें- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं

#2 द अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स (रेसलमेनिया 26)

youtube-cover
Ad

दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 25 (यानी 2009) में एक जबरदस्त मैच हुआ था लेकिन एक साल बाद फिर यह दोनों दिग्गज आमने-सामने आए। इस बार यह करियर vs स्ट्रीक मैच था।

कोई भी फैन मैच के नतीजे को नहीं जानता था। खैर मैच काफी बढ़िया था लेकिन अंत ने हर एक फैन की आंखे नम कर दी, जब शॉन की हार हुई और उन्हें रिटायर होना पड़ा। यह मैच काफी ज्यादा यादगर रहा था।

#1 सीएम पंक vs जॉन सीना (मनी इन द बैंक 2011)

youtube-cover
Ad

अगर इसे WWE के पूरे इतिहास का सबसे बढ़िया मैच कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। दरअसल, कंपनी ने मुकाबले के लिए जबरदस्त बिल्डअप तैयार किया था। इसके अलावा मैच में क्राउड की रुचि भी जबरदस्त थी।

मैच की क्वालिटी इतनी ज्यादा बढ़िया थी कि इसे रेसलिंग ऑब्ज़र्वर द्वारा फाइव स्टार रेटिंग्स मिली थी। मैच के बाद हुई एंडिंग ने भी फैंस को काफी खुश कर दिया था। इसने सीएम पंक को कंपनी का टॉप बेबीफेस बना दिया था।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications