WWE में आपने अमूमन रेसलर्स को एक दूसरे से लड़ते हुए या एक दूसरे पर नाराज होते हुए देखा होगा। ये उनका असली किरदार नहीं है क्योंकि वो ऑन स्क्रीन एक किरदार कर रहे होते हैं जिसकी वजह से उन्हें फैंस से प्यार या नफरत मिल रही होती है। ये उस काम का हिस्सा है जिसकी वजह से वो रेसलिंग में आए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेइनकी असल जिंदगी के बारे में पहले बेहद कम मालूम होता था लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद से इनकी जिंदगी के कई पहलू सामने आ गए हैं। जीवन में हर इंसान के दो रूप होते हैं और जिस रूप को हम टीवी पर देखते हैं वो उनका किरदार होता है जबकि असल जिंदगी में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।#5 WWE सुपरस्टार शेमस और ट्रिपल एच10 years ago, @WWESheamus was the “new kid.”And now he’s tearing down the house with the “new kid” @SuperKingofBros at #WrestleMania!Congratulations to the NEW #USTitle Champion!!! https://t.co/DCg7f4sI97— Triple H (@TripleH) April 12, 2021ट्रिपल एच हमेशा ही लोगों से अच्छे से पेश आते हैं। रेसलिंग करते समय रेसलर्स को कई बार अपने काम को निखारने के लिए अलग अलग ब्रैंड्स का हिस्सा बनना पड़ता है। जब शेमस Raw में आए तो ट्रिपल एच ने देखा कि कोई भी उनसे बात नहीं करना चाह रहा है। ये बात ट्रिपल एच को सही नहीं लगी।ये भी पढ़ें: WWE ने जॉन सीना के बड़े मैच की वीडियो की शेयर, पुराने दुश्मन को पहली बार हरायाट्रिपल एच ने उन्हें अपने साथ वर्कआउट करने का न्योता दिया और उसके बाद से तो कहानी ही बदल गई। अब रोस्टर में सभी उनके दोस्त हैं लेकिन जब शुरू शुरू में शेमस और ट्रिपल एच ने साथ काम करना शुरू किया था तो लोगों ने उन्हें ट्रिपल एच के खिलाफ चेताया था। ये बात और है कि उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शन View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!