10 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं

मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं
मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं

WWE में आपने अमूमन रेसलर्स को एक दूसरे से लड़ते हुए या एक दूसरे पर नाराज होते हुए देखा होगा। ये उनका असली किरदार नहीं है क्योंकि वो ऑन स्क्रीन एक किरदार कर रहे होते हैं जिसकी वजह से उन्हें फैंस से प्यार या नफरत मिल रही होती है। ये उस काम का हिस्सा है जिसकी वजह से वो रेसलिंग में आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

इनकी असल जिंदगी के बारे में पहले बेहद कम मालूम होता था लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद से इनकी जिंदगी के कई पहलू सामने आ गए हैं। जीवन में हर इंसान के दो रूप होते हैं और जिस रूप को हम टीवी पर देखते हैं वो उनका किरदार होता है जबकि असल जिंदगी में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।

#5 WWE सुपरस्टार शेमस और ट्रिपल एच

ट्रिपल एच हमेशा ही लोगों से अच्छे से पेश आते हैं। रेसलिंग करते समय रेसलर्स को कई बार अपने काम को निखारने के लिए अलग अलग ब्रैंड्स का हिस्सा बनना पड़ता है। जब शेमस Raw में आए तो ट्रिपल एच ने देखा कि कोई भी उनसे बात नहीं करना चाह रहा है। ये बात ट्रिपल एच को सही नहीं लगी।

ये भी पढ़ें: WWE ने जॉन सीना के बड़े मैच की वीडियो की शेयर, पुराने दुश्मन को पहली बार हराया

ट्रिपल एच ने उन्हें अपने साथ वर्कआउट करने का न्योता दिया और उसके बाद से तो कहानी ही बदल गई। अब रोस्टर में सभी उनके दोस्त हैं लेकिन जब शुरू शुरू में शेमस और ट्रिपल एच ने साथ काम करना शुरू किया था तो लोगों ने उन्हें ट्रिपल एच के खिलाफ चेताया था। ये बात और है कि उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया।

ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शन

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#4 रिकोशे और रेजीनल्ड

रिकोशे तो Raw का हिस्सा हैं लेकिन रेजीनल्ड ने पहले NXT में काम किया और फिर इनका करियर आगे बढ़ा जिसमें इन्हें SmackDown में अपने हुनर को दिखाने का एक छोटा सा मौका मिला। इसके बाद इन्हें Raw में भेज दिया गया जहाँ ये नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ काम करते हुए देखे जा सकते हैं।

रेजीनल्ड और रिकोशे अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ मस्ती भरे पलों से जुड़े वीडियो हाल फिलहाल में साझा किए हैं। इसकी वजह से ये बात कही जा सकती है कि ये दोनों रिंग में भले ही आमने सामने ना आए हों लेकिन ये रिंग के बाहर एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

#3 कोरी ग्रेव्स और किंग कॉर्बिन

youtube-cover

ये दोनों डेवलपमेंटल के दिनों से ही साथ हैं और अब भले ही ये दोनों अलग अलग ब्रैंड्स पर हों लेकिन इन दोनों के बीच दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है। कोरी ग्रेव्स रिंग से कमेंट्री का हिस्सा बन चुके हैं जबकि कॉर्बिन अब भी रेसलिंग करते हैं। रेसलिंग में कॉर्बिन काफी अच्छा काम कर रहे हैं।

ये दोनों एक दूसरे से हंसी मजाक करते रहते हैं जिसका हालिया प्रदर्शन तब हुआ था जब ग्रेव्स ने कॉर्बिन के नए टैटू वाली जगह पर मुक्का मारा था। कॉर्बिन उस समय तो कुछ नहीं कर सके लेकिन वो कहते हैं कि इसका बदला वो अपने दोस्त से जल्द ही ले लेंगे। अब ये किसी कहानी का हिस्सा होगा या ये बैकस्टेज होगा, ये देखना होगा।

#2 एंजेलो डॉकिन्स और सैमी जेन

2012 में ये दोनों डेवलपमेंटल का हिस्सा थे और उस समय इन्हें एक साथ काम करने का मौका मिला था। उस समय डॉकिन्स के पास रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं था जबकि जेन इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते थे और उनका रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम था जो अब और बढ़ गया है।

ये दोनों शो के लिए साथ जाते और एक ही कमरे में रहते थे। इस दौरान जेन ने डॉकिन्स की काफी मदद की और उन्हें रेसलिंग में अपने काम को अच्छा करने का तरीका सुझाया। इसकी वजह से वो आज इतना प्रदर्शन कर पा रहे हैं। रिंग में भले ही ये दोनों विरोधी हों लेकिन ये असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं।

#1 सैथ रॉलिंस और बेली

साशा बैंक्स और बेली की दोस्ती के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि बेली और सैथ रॉलिंस भी काफी अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत NXT में हुई थी और उसकी वजह से ये दोनों एक दूसरे के साथ रिंग में काम करते हुए बेहद नैचुरल महसूस करते हैं।

SmackDown में हाल में एक सेगमेंट हुआ था जिसमें ये दोनों एक टॉक शो डिंग डाँग हेलो का हिस्सा थे और वहाँ इन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। ये दोनों काफी अच्छे रेसलर्स हैं लेकिन अब बेली चोट के कारण बाहर हैं। ये देखना होगा कि वापस आने पर ये किस तरह से काम करती हैं और तब तक सैथ किस कीर्तिमान को अपने नाम करते हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now