डब्लू डब्लू ई(WWE) में हमेशा से ही ऑन-स्क्रीन रेसलिंग जोड़ियों का स्टोरीलाइन में इस्तेमाल होता आया है और ओटिस & मैंडी रोज की जोड़ी इसका सबसे ताजा उदाहरण है। WWE में कई ऐसी यादगार जोड़ियां हुई है जो फैंस को आज तक याद है वहीं कुछ ऐसी भी जोड़ियां हुई है जिन्हें फैंस भूल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस भूल चुके हैं।
यह भी पढ़े: ''मैं 6 फुट 9 इंच के महान बॉक्सर को ढेर कर सकता हूं''
#10.एजे स्टाइल्स और मिकी जेम्स
एजे स्टाइल्स और मिकी जेम्स दोनों ही सुपरस्टार्स WWE में आने से पहले रिंग ऑफ़ ऑनर में काम कर चुके हैं और यह बात शायद काफी कम लोगों को पता होगी कि एजे स्टाइल्स और अमेजिंग रेड रिंग ऑफ़ ऑनर में टैग टीम के रूप में काम किया करते थे वहीं मिकी जेम्स उस वक़्त स्टाइल्स के साथ हुआ करती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं