प्रो रेसलिंग का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और जब प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में WWE ने एंट्री ली, तो जैसे पूरी दुनिया ही बदली-बदली नजर आई। WWE ने प्रो रेसलिंग को ब्रूनो सम्मार्टिनो, हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स दिए हैं।
WWE में हर दौर का कोई ना कोई सबसे बड़ा सुपरस्टार रहा और मौजूदा समय में ये औदा रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के पास है। पिछले करीब 4 दशकों से विंस मैकमैहन ने WWE को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बनाया हुआ है।
ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे जो पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग से जुड़े रहे हैं। इनमें द रेड मॉन्स्टर केन, बिग शो, जॉन सीना समेत कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं।
एक ऐसा भी समय था जब इन सुपरस्टार्स ने भी अपना डेब्यू किया था और वो इस मुश्किलों भरी दुनिया में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे थे। द रॉक, स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स बहुत कड़ी मेहनत कर WWE के टॉप पर पहुंचे हैं।
दुनिया में समय के साथ हर चीज में बदलाव होना निश्चित है, जिनमें मनुष्य भी आते हैं। WWE सुपरस्टार्स भी इंसान ही हैं और अपने करियर की शुरुआत से लेकर मौजूदा समय तक वो इतने बदल चुके हैं कि उन्हें पहचान पाना भी कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।
इसलिए इस आर्टिकल में आइए उन कुछ सुपरस्टार्स को देखते हैं जो अपने डेब्यू के समय से अब तक बहुत बदल चुके हैं।