10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो कभी एक साथ रह चुके हैं

शेमस और ड्रू मैकइंटायर
शेमस और ड्रू मैकइंटायर

अक्सर कुछ लोग लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम करने से अच्छे दोस्त बन जाते हैं और WWE सुपरस्टार्स भी उन लोगों से अलग नहीं हैं। कुछ WWE सुपरस्टार्स तो इतने करीबी दोस्त रहे हैं कि वो एक ही घर में भी साथ रह चुके हैं।

Ad

ये बात जगजाहिर है कि डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) एक समय पर रूममेट हुआ करते थे। वहीं शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दोस्ती भी बहुत गहरी रही है और दोनों एकसाथ एक ही घर में भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दिया

उनके अलावा भी ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स रहे हैं, जो एक ही कमरे या घर में साथ रहे हैं। अक्सर अपने प्रो रेसलिंग करियर के शुरुआती दौर में ज्यादा कमाई ना करने के कारण भी कई रेसलर्स ऐसा करते हैं। खैर स्थिति चाहे कैसी भी रही हो, लेकिन इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो एकसाथ रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स

WWE सुपरस्टार्स ज़ेवियर वुड्स और टायलर ब्रीज़

Ad

WWE की द न्यू डे टीम के मेंबर्स लंबे समय से साथ रहे हैं कई मौकों पर कहा जाता रहा है कि तीनों अच्छे दोस्त भी हैं, जो सच भी है। मगर वो बिग ई या कोफी किंग्सटन नहीं थे जिनके साथ ज़ेवियर वुड्स ने रूम शेयर किया था। एक समय पर वुड्स ने टायलर ब्रीज़ के WWE करियर को खत्म होने से बचाया था और उस समय ब्रीज़ को खुद में बदलाव की सख्त जरूरत थी।

Ad

उस समय वुड्स और ब्रीज़ एकसाथ रहे और उन्होंने लगातार 48 घंटे इस विषय पर विचार किया कि ब्रीज़ पर कौन सा नया कैरेक्टर सूट कर सकता है। इसलिए इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि ब्रीज़ के कैरेक्टर को सफल बनाने के पीछे वुड्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका बचाया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

मिया यिम और शायना बैज़लर

youtube-cover
Ad

कुछ साल पहले NXT में मिया यिम और शायना बैज़लर एक-दूसरे की बड़ी दुश्मन हुआ करती थीं, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। एक समय पर जेसामिन ड्यूक, मिया यिम और शायना बैज़लर एक ही रूम में साथ रहती थीं। इस ग्रुप को उन्होंने BSE का नाम दिया था, जिसका मतलब 'Best Roommates Ever' है। उन्हें यूट्यूब पर एक-दूसरे से जुड़ी कहानियां बताते भी देखा जा चुका है।

एंजेलो डॉकिंस और सैमी जेन

Ad

एंजेलो डॉकिंस और सैमी जेन WWE रिंग में कई बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन रिंग से बाहर की दुनिया वो काफी अच्छे दोस्त प्रतीत होते हैं। WWE परफॉरमेंस सेंटर में दोनों एक ही क्लास का हिस्सा हुआ करते थे। कंपनी द्वारा ही उन्हें रूममेट बनाया गया था, वहीं WWE The Bump पर डॉकिंस कह चुके हैं कि उन्हें शुरुआत में जेन के बारे में कुछ नहीं पता था, पहले जेन ने ही खुद को उनसे इंट्रोड्यूस कराया था।

जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा

Ad

कुछ साल पहले WWE NXT में जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के बीच दुश्मनी शुरू हुई, जो NXT के इतिहास की सबसे ऐतिहासिक फ्यूड्स में से एक रही। दोनों के बीच स्टोरीलाइन भी व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर शुरू हुई थी, वहीं उनकी रियल लाइफ दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिएम्पा साल 2016 में गार्गानो और केंडिस ली रे की शादी में भी शामिल हुए थे और दोनों कुछ समय के लिए एकसाथ भी रहे थे।

शेमस और ड्रू मैकइंटायर

WWE टीवी पर शेमस और ड्रू मैकइंटायर भी एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं, यहां तक कि कुछ समय पहले इनकी फ्यूड में दोनों की रियल लाइफ दोस्ती का भी जिक्र किया गया था। कुछ समय पहले Busted Open को दिए इंटरव्यू में मैकइंटायर ने खुलासा किया था कि वो दोनों लंबे समय से दोस्त रहे हैं, एक समय पर एक ही घर में भी रहे और बुरे दौर में भी शेमस ने उनकी काफी मदद की थी। मैकइंटायर, शेमस को अपने बड़े भाई सा सम्मान देते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications