अक्सर कुछ लोग लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम करने से अच्छे दोस्त बन जाते हैं और WWE सुपरस्टार्स भी उन लोगों से अलग नहीं हैं। कुछ WWE सुपरस्टार्स तो इतने करीबी दोस्त रहे हैं कि वो एक ही घर में भी साथ रह चुके हैं।ये बात जगजाहिर है कि डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) एक समय पर रूममेट हुआ करते थे। वहीं शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दोस्ती भी बहुत गहरी रही है और दोनों एकसाथ एक ही घर में भी रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियाउनके अलावा भी ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स रहे हैं, जो एक ही कमरे या घर में साथ रहे हैं। अक्सर अपने प्रो रेसलिंग करियर के शुरुआती दौर में ज्यादा कमाई ना करने के कारण भी कई रेसलर्स ऐसा करते हैं। खैर स्थिति चाहे कैसी भी रही हो, लेकिन इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो एकसाथ रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्सWWE सुपरस्टार्स ज़ेवियर वुड्स और टायलर ब्रीज़.@MmmGorgeous waits backstage for @XavierWoodsPhD after Kofi's WrestleMania win. pic.twitter.com/a1k8wrQ7IL— Mith Gifs Wrestling (@MithGifs) April 13, 2019WWE की द न्यू डे टीम के मेंबर्स लंबे समय से साथ रहे हैं कई मौकों पर कहा जाता रहा है कि तीनों अच्छे दोस्त भी हैं, जो सच भी है। मगर वो बिग ई या कोफी किंग्सटन नहीं थे जिनके साथ ज़ेवियर वुड्स ने रूम शेयर किया था। एक समय पर वुड्स ने टायलर ब्रीज़ के WWE करियर को खत्म होने से बचाया था और उस समय ब्रीज़ को खुद में बदलाव की सख्त जरूरत थी। View this post on Instagram A post shared by Matt Clement (@mmmgorgeous)उस समय वुड्स और ब्रीज़ एकसाथ रहे और उन्होंने लगातार 48 घंटे इस विषय पर विचार किया कि ब्रीज़ पर कौन सा नया कैरेक्टर सूट कर सकता है। इसलिए इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि ब्रीज़ के कैरेक्टर को सफल बनाने के पीछे वुड्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका बचायाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।