आज डब्लू डब्लू ई (WWE) दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बन चुकी है और इसमें जगह बना पाना भी युवा रेसलर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। हर युवा प्रो रेसलर का सपना होता है कि उसे रेसलमेनिया में फाइट करने का मौका मिले।
रेसलमेनिया वही इवेंट है जिसका इतिहास साढ़े 3 दशक पुराना रहा है और इस दौरान काफी सारे यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले हैं। ये एक ऐसा मंच है जिसके कारण काफी स्टार्स को सुपरस्टार्स का दर्जा प्राप्त हुआ है और कुछ ने कई बार इसी शो में वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
इस आर्टिकल में हम आपके ऐसे कुछ पसंदीदा सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने अपना पहला वर्ल्ड टाइटल रेसलमेनिया में ही जीता था।
# रे मिस्टीरियो- रेसलमेनिया 22
रे मिस्टीरियो ने 2006 रॉयल रंबल मैच में आखिर में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर रेसलमेनिया के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था। इनके बीच दुश्मनी जारी रही और नो वे आउट पीपीवी में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में मिस्टीरियो को हार मिली।
इसके बावजूद जनरल मैनेजर टेडी ने अपने पद का प्रयोग कर मिस्टीरियो को एक बार फिर चैंपियनशिप मैच से जोड़ दिया। खास बात ये रही कि रेसलमेनिया 22 में मिस्टीरियो ने ऑर्टन को क्लीन तरीके से पिन कर अपना पहला WWE वर्ल्ड टाइटल जीता था।
# योकोजूना- रेसलमेनिया 9
रेसलमेनिया 9 के उस आइकॉनिक मोमेंट को भला कौन भुला सकता है जब योकोजूना ने मिस्टर फूज़ी की मदद से ब्रेट हार्ट को हराया और वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। मिस्टर फूजी ने हार्ट की आँखों में नमक डालकर अपने साथी को जीतने में मदद की थी।
हालांकि वो अलग बात रही कि योकोजूना को कुछ ही मिनट बाद हल्क होगन के हाथों वो टाइटल गंवाना पड़ा था। योकोजूना अपने करियर में 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# रैंडी सावेज- रेसलमेनिया 4
रेसलमेनिया 4 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट हुआ था जिसका फाइनल रैंडी सावेज और टेड डी बियासी के बीच लड़ा गया। डी बियासी उस समय कंपनी के सबसे बड़े हील कैरेक्टर्स में से एक हुआ करते थे। आंद्रे द जायंट उनके साथ रिंगसाइड मौजूद रहे, इसके बावजूद रैंडी अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल साबित हुए थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया में जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा
# बतिस्ता- रेसलमेनिया 21
बतिस्ता ने 2005 रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज कर रेसलमेनिया 21 के मेन इवेंट के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था और उस समय चैंपियन रहे ट्रिपल एच के साथ उनकी दुश्मनी चरम पर थी।
रेसलमेनिया में द गेम के साथ रिंगसाइड रिक फ्लेयर मौजूद रहे और रेफरी का ध्यान भटका कर ट्रिपल एच को जिताने की कोशिश भी की। लेकिन आखिर में बतिस्ता ने जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाकर चैंपियन को पिन किया था।
# जॉन सीना- रेसलमेनिया 21
एक तरफ बतिस्ता को रेसलमेनिया 21 में अपना यादगार मोमेंट मिला तो जॉन सीना भी इसमें पीछे नहीं थे। नो वे आउट पीपीवी में कर्ट एंगल को हराकर सीना WWE चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने। चैंपियन जेबीएल के साथ उनकी फाइट का स्तर कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्हें अपने करियर का सबसे पहला टाइटल जरूर मिल चुका था।
# शॉन माइकल्स- रेसलमेनिया 12
शॉन माइकल्स ने 1995 के बाद 1996 में भी रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज की और रेसलमेनिया 7 के मेन इवेंट के लिए टाइटल शॉट हासिल किया। वहाँ ब्रेट हार्ट के साथ वो 60 मिनट आयरन मैन मैच का हिस्सा बने। 60 के बजाय 62 मिनट तक चले इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और आखिर में माइकल्स चैंपियन बनने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# द अल्टीमेट वॉरियर- रेसलमेनिया 6
द अल्टीमेट वॉरियर को साल 1987 में WWE डेब्यू करने के बाद से ही बड़ा पुश मिलने लगा था लेकिन उन्हें पहली बार चैंपियन बनने में 3 साल लग गए थे। उन्हें प्रो रेसलिंग का अगला हल्क होगन बनाने का प्रयास किया जा रहा था और इसी दौरान रेसलमेनिया 6 में वो होगन को हराकर पहली बार चैंपियन बने।
# सैथ रॉलिंस- रेसलमेनिया 31
ये वो समय था जब WWE बड़ी शिद्दत से रोमन रेंस को कंपनी का मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सैथ रॉलिंस का हील कैरेक्टर भी चरम पर था जो रेसलमेनिया 31 में रोमन को मिल रहे पुश पर भारी पड़ा। रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर और रोमन के मैच में मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन कर ये टाइटल अपने नाम किया था।
# कोफी किंग्सटन
इस लिस्ट में सबसे नया नाम कोफी किंग्सटन का है और साल 2019 उनके करियर का सबसे सफल साल साबित हुआ था। एक समय रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के साथ मैच के लिए अली का नाम सामने आ रहा था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से कोफी को मौका मिला।
इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने WWE करियर के शुरू होने के 11 साल बाद पहली बार कोई वर्ल्ड टाइटल जीता था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रेसलमेनिया 14
एटीट्यूड एरा के सफल होने में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का अहम योगदान रहा था। रेसलमेनिया 14 के इस मैच में एक तरफ शॉन माइकल्स का साथ देने के लिए रिंगसाइड ट्रिपल एच और चायना मौजूद रहे लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में माइक टायसन ने एंट्री लेकर ऑस्टिन को जीतने में मदद की थी।
1998 के बाद 4 साल के अंतराल में ऑस्टिन 5 बार चैंपियन बने यानी वो रिटायर होने से पहले कुल 6 बार के WWE चैंपियन रहे।