आज डब्लू डब्लू ई (WWE) दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बन चुकी है और इसमें जगह बना पाना भी युवा रेसलर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। हर युवा प्रो रेसलर का सपना होता है कि उसे रेसलमेनिया में फाइट करने का मौका मिले।
रेसलमेनिया वही इवेंट है जिसका इतिहास साढ़े 3 दशक पुराना रहा है और इस दौरान काफी सारे यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले हैं। ये एक ऐसा मंच है जिसके कारण काफी स्टार्स को सुपरस्टार्स का दर्जा प्राप्त हुआ है और कुछ ने कई बार इसी शो में वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
इस आर्टिकल में हम आपके ऐसे कुछ पसंदीदा सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने अपना पहला वर्ल्ड टाइटल रेसलमेनिया में ही जीता था।
# रे मिस्टीरियो- रेसलमेनिया 22
रे मिस्टीरियो ने 2006 रॉयल रंबल मैच में आखिर में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर रेसलमेनिया के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था। इनके बीच दुश्मनी जारी रही और नो वे आउट पीपीवी में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में मिस्टीरियो को हार मिली।
इसके बावजूद जनरल मैनेजर टेडी ने अपने पद का प्रयोग कर मिस्टीरियो को एक बार फिर चैंपियनशिप मैच से जोड़ दिया। खास बात ये रही कि रेसलमेनिया 22 में मिस्टीरियो ने ऑर्टन को क्लीन तरीके से पिन कर अपना पहला WWE वर्ल्ड टाइटल जीता था।
# योकोजूना- रेसलमेनिया 9
रेसलमेनिया 9 के उस आइकॉनिक मोमेंट को भला कौन भुला सकता है जब योकोजूना ने मिस्टर फूज़ी की मदद से ब्रेट हार्ट को हराया और वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। मिस्टर फूजी ने हार्ट की आँखों में नमक डालकर अपने साथी को जीतने में मदद की थी।
हालांकि वो अलग बात रही कि योकोजूना को कुछ ही मिनट बाद हल्क होगन के हाथों वो टाइटल गंवाना पड़ा था। योकोजूना अपने करियर में 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं