WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए किसी सुपरस्टार को WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कोई एक, रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स में से एक, यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप का जीतना जरूरी होता है।
वहीं विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए रॉ विमेंस टाइटल, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल, NXT विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियन बनना जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं मौजूदा WWE रोस्टर के उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए
बेली सबसे पहली WWE विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनीं
WWE विमेंस ग्रैंड स्लैम के फॉर्मेट को साल 2019 में अमल में लाया गया था। सबसे पहली विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव बेली को पिछले साल प्राप्त हुआ था।
ये उपलब्धि उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर 2019 में साशा बैंक्स के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन बनकर प्राप्त की थी। NXT, रॉ और स्मैकडाउन चैंपियन वो पहले ही बन चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं
असुका
असुका मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन होने के साथ मौजूदा रोस्टर की सबसे प्रतिभाशाली विमेंस प्रो रेसलर्स में से एक हैं। उनके नाम WWE में 914 दिनों तक अपराजित रहने का भी रिकॉर्ड है।
जापानी रेसलर ने WWE में केवल 4 साल में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए चारों टाइटल्स को जीतकर ये उपलब्धि अपने नाम की है।
साशा बैंक्स
साशा बैंक्स अक्टूबर 2020 में बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने के साथ ही अभी तक की तीसरी WWE विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनी हैं।
उनकी गिनती मौजूदा रोस्टर में शामिल सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार्स में की जाती है। साशा अपने करियर में 5 बार रॉ विमेंस चैंपियन, 2 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन और एक बार NXT विमेंस चैंपियन भी रही हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी