2 मौजूदा WWE Superstars जो CM Punk को हरा चुके हैं और 2 जो कभी नहीं हरा पाए

current wwe superstars who have beaten cm punk
मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो सीएम पंक को हरा चुके हैं

CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) इन दिनों WWE Survivor Series 2023 में वापसी की खबरों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी साल उन्हें AEW से निकाल दिया गया था, लेकिन अब वो करीब 10 सालों के बाद दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में वापसी कर धमाल मचा सकते हैं।

उन्होंने अपने WWE करियर में काफी संख्या में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त की थीं। मौजूदा रोस्टर के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो उन्हें हरा चुके हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें पंक के खिलाफ आज तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो CM Punk को हरा चुके हैं और 2 जो कभी नहीं हरा पाए।

#)Brock Lesnar - WWE में CM Punk को हरा चुके हैं

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर को उनके खतरनाक, आक्रामक और ताकत से भरपूर रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। उन्हें रिंग में अपने दुश्मनों की बुरी हालत करना पसंद है, लेकिन दूसरी ओर CM Punk भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके अंदर दृढ़ता कूट-कूटकर भरी हुई है। इसलिए जब SummerSlam 2013 में पंक और लैसनर का आमना-सामना हुआ तब बहुत जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी

उनके नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में स्टील चेयर और कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। सीएम पंक का बॉडी साइज़ चाहे लैसनर से कम था, लेकिन वो जीत के लिए प्रतिबद्ध थे। खैर अंत में पॉल हेमन के कारण पंक को इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद लैसनर का चेहरा भी बयां कर रहा था कि ये जीत उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अब अगर पंक WWE में वापस आते हैं तो फैंस जरूर उनकी द बीस्ट के साथ दूसरी भिड़ंत देखना चाहेंगे।

#)बिग ई - WWE में सीएम पंक को नहीं हरा पाए

youtube-cover

बिग ई को WWE मेन रोस्टर पर लाने के बाद कुछ समय तक एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया था और इस दौरान वो आईसी चैंपियन भी बने। साल 2013 के अंतिम महीनों में वो कई बार सिंगल्स और टैग टीम मैचों में आमने सामने आए थे।

उनकी पहली वन-ऑन-वन भिड़ंत सितंबर 2013 में हुई, जहां CM Punk विजयी रहे थे। उसके कुछ ही हफ्तों बाद पंक ने उन्हें दोबारा हराने में सफलता पाई थी। आगे चलकर बिग ई ने एक महान टैग टीम रेसलर के रूप में लिगेसी कायम की, लेकिन इस तथ्य को भुलाया नहीं जा सकता कि वो सीएम पंक को कभी नहीं हरा पाए हैं।

#)रैंडी ऑर्टन - WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

youtube-cover

WWE में CM Punk को बड़ा पुश साल 2008 के समय मिलना शुरू हुआ था, इसी पुश के चलते वो लगातार 2 साल मिस्टर Money in the Bank बने थे। इस बीच उन्हें दिग्गज रेसलर रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड दी गई और उनका सबसे पहला सिंगल्स मैच मई 2008 के एक Raw एपिसोड में हुआ जिसे नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था, लेकिन द वाइपर ने उसी साल नवंबर में पहली बार पंक को मात दी थी।

आगे चलकर WrestleMania 27 में उनका मुकाबला बहुत धमाकेदार और यादगार साबित हुआ था। उनका अभी तक सबसे यादगार मैच Extreme Rules 2011 में आया, जहां लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में द वाइपर ने पंक को चारों खाने चित कर दिया था।

#)कार्लिटो - WWE में सीएम पंक को नहीं हरा पाए

कार्लिटो ने Backlash 2023 में वापसी कर फैंस का दिल जीत लिया था और अब वो WWE में फुल-टाइम रेसलर के तौर पर वापस आ चुके हैं। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि उन्होंने मेन रोस्टर पर पहला कदम साल 2004 में रखा था।

CM Punk के साथ उनका पहला सिंगल्स मैच साल 2007 के एक Raw एपिसोड में हुआ, जहां पूर्व WWE चैंपियन ने पिन के जरिए जीत दर्ज की थी। उसके करीब एक साल बाद पंक ने दोबारा वन-ऑन-वन मैच में कार्लिटो को धराशाई करने में सफलता पाई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now