"SummerSlam में मेरा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सबसे बेस्ट मैच था"

SummerSlam में हुआ था ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक का मैच
SummerSlam में हुआ था ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक का मैच

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने अपने सबसे पसंदीदा SummerSlam मैच के बारे में बताया। हाल ही में सीएम पंक ने ट्विटर पर Q & A सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

अपने करियर में सीएम पंक ने कई बार SummerSlam पे-पर-व्यू में हिस्सा लिया है और उन्होंने कई यादगार मैच भी दिए हैं। हालांकि जब उनसे उनके पसंदीदा ऑल-टाइम SummerSlam मैच के बारे में पूछा गया, तो पूर्व WWE चैंपियन ने 2013 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मुकाबले को बेस्ट बताया।

आप नीचे सीएम पंक द्वारा दिया गया रिप्लाई देख सकते हैं:

SummerSlam 2013 में ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक का मैच

2013 में आखिरी बार सीएम पंक ने SummerSlam पीपीवी में हिस्सा लिया था और अगले साल ही उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया था। 2013 में रॉयल रंबल पीपीवी में सीएम पंक का मैच द रॉक के खिलाफ हुआ था, जिनके खिलाफ वो अपनी WWE चैंपियनशिप को गंवा बैठे थे, तो रेसलमेनिया 29 में उनका सामना द अंडरटेकर के खिलाफ हुआ था। हालांकि इस मैच में भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

SummerSlam 2013 में हुए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए इस मैच में सभी को एकतरफा नतीजे की उम्मीद थी और सभी को लग रहा था बीस्ट आसानी से इस मैच को जीत जाएंगे। हालांकि WWE इतिहास के सबसे शानदार David vs Goliath बाउट देखने को मिली। SummerSlam में हुए इस मैच में सीएम पंक ने ब्रॉक लैसनर को उनकी लिमिट तक पुश किया।

सीएम पंक इस मैच को जीतने के काफी करीब आए थे, लेकिन अंत में जीत ब्रॉक लैसनर की ही हुई थी। हालांकि SummerSlam इतिहास के यह सबसे शानदार मैचों में से एक भी था। बेस्ट इन द वर्ल्ड vs द बीस्ट के मैच को काफी पसंद भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: 2 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब की

ब्रॉक लैसनर काफी समय से WWE में नजर नहीं आए हैं, वो 2012 से लगातार हर साल SummerSlam इवेंट में नजर आ रहे थे, लेकिन इस साल वो पीपीवी का हिस्सा नहीं होने वाला है। दूसरी तरफ सीएम पंक भी 2013 में ही आखिरी बार SummerSlam का हिस्सा बने थे।

SummerSlam 2020 का आयोजन 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाला है। इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और इस मैच के ऊपर सभी की नजर रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: WWE के 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के F5 और रैंडी ऑर्टन के RKO पर पर किकआउट किया है