2 दुश्मनी जो WWE Payback 2023 में खत्म हो सकती हैं और 2 जिन्हें जरूर जारी रखना चाहिए 

storylines may end continue after wwe payback 2023
WWE Payback में कौन सी दुश्मनी का होगा अंत?

WWE Payback 2023: WWE Payback 2023 कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए कई जबरदस्त मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। एक तरफ कई मैचों में टाइटल्स दांव पर लगे होंगे, वहीं नॉन-टाइटल मुकाबलों में भी शानदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।

इस बीच ऐसी कई दुश्मनी हैं जिन्हें जल्द खत्म किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिनमें अभी बहुत कुछ होना बाकी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 दुश्मनी के बारे में आपको बताएंगे जो WWE Payback 2023 के बाद समाप्त हो सकती हैं और 2 जो जारी रह सकती हैं।

#)WWE Payback 2023 के बाद खत्म हो सकती है Becky Lynch vs Trish Stratus की दुश्मनी

इसी साल अप्रैल महीने के एक Raw एपिसोड में ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच पर हमला कर हील टर्न लिया था और तभी से दोनों की दुश्मनी चली आ रही है। इस बीच Night of Champions 2023 में उनकी पहली भिड़ंत हुई, जहां ज़ोई स्टार्क की मदद से हॉल ऑफ फेमर ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

हालांकि इस दौरान Raw में 2 मौकों पर बैकी को स्ट्रेटस से बदला लेने का मौका मिला है, लेकिन उन मैचों का परिणाम क्लीन तरीके से नहीं आ पाया था। अब आखिरकार Payback 2023 में द मैन के पास स्टील केज मैच में अपना बदला पूरा करने का मौका होगा।

वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बैकी vs स्ट्रेटस दुश्मनी का उद्देश्य ज़ोई स्टार्क को बड़ी हील सुपरस्टार के रूप में दिखाना था, जिसमें कंपनी काफी हद तक सफल भी रही है। चूंकि स्टील केज के बंद रहने तक इस मैच में कोई दखल नहीं दे पाएगा। इसलिए संभावनाएं अधिक हैं कि इस बार उनके मैच का अंत क्लीन तरीके से होगा, जो इस कहानी का अंत भी कर रहा होगा।

#)सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा - जारी रह सकती है

सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद कई बार अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई है। वहीं अब WWE Payback 2023 में उनके सामने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करने की चुनौती होगी। चूंकि नाकामुरा को काफी समय बाद पुश दिया जा रहा है और अच्छी बात ये भी है कि उन्हें फैंस से अच्छा रिएक्शन मिला है।

ऐसी स्थिति में नाकामुरा को चैंपियन के खिलाफ केवल एक मैच देकर इस स्टोरीलाइन का अंत कर देना जापानी रेसलर के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होगा। इसके अलावा नाकामुरा के माइंडगेम्स और उनके द्वारा दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जाने जैसी चीज़ों ने इस कहानी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। इसलिए बेहतर होगा कि कंपनी इस स्टोरीलाइन को अभी कुछ समय के लिए जारी रखे।

#)केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द जजमेंट डे - खत्म हो सकती है

अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के लिए पिछले कई हफ्तों से द जजमेंट डे ने मुश्किलें खड़ी की हुई हैं। इस हील टीम के मेंबर्स पहले भी ओवेंस और ज़ेन को चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। अब WWE Payback 2023 में मौजूदा चैंपियंस को स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की जोड़ी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव करना होगा।

आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉनघ की मदद से सैमी ज़ेन पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद ओवेंस के साथ नज़र आकर ज़ेन ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में कहा था कि वो इस हील टीम से तंग आ चुके हैं और WWE Payback 2023 में उन्हें सबक सिखाकर रहेंगे। ज़ेन द्वारा ऐसा दावा किया जाना संकेत दे रहा है कि उनकी इस कहानी को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में समाप्त किया जा सकता है।

#)रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ - जारी रह सकती है

इसी साल जुलाई महीने के एक Raw एपिसोड में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन पर अटैक कर दिया था। उसी अटैक के कारण रॉड्रिगेज़ का घुटना चोटिल हो गया था, तभी से उनकी दुश्मनी रिप्ली से चली आ रही है।

उनकी स्टोरीलाइन को अभी तक शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और अब WWE Payback 2023 में होने वाले विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए तैयार हैं। अच्छी बात ये है कि रॉड्रिगेज़ को फैंस ने भी बेबीफेस के रूप में स्वीकार किया है। इसलिए बेहतर होगा कि कंपनी उनकी रिया रिप्ली के साथ स्टोरीलाइन को जारी रख रॉड्रिगेज़ के बेबीफेस किरदार को ज्यादा सफल बनाने की कोशिश करे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now