साल 2021 में WWE के दूसरे पीपीवी यानी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिसके लिए अभी तक ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), असुका (Asuka), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के टाइटल डिफेंस मैचों की पुष्टि की गई है।
जाहिर तौर पर अभी मैच कार्ड में इसके अलावा भी कई मैचों को शामिल किया जाएगा। चैंपियनशिप मैचों के अलावा रोमन रेंस के चैलेंजर का पता लगाने के लिए Elimination Chamber 2021 के दिन ही 6 सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ा जाएगा, वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले से भी एलिमिनेशन चैंबर मैच की शर्त को जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE में डबल चैंपियन बनना चाहिए
इस आर्टिकल में हम उस मैच के बारे में बात करेंगे, जिसके विजेता को रोमन के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। केविन ओवेंस (Kevin Owens), जे उसो (Jey Uso), सिजेरो (Cesaro), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और किंग कॉर्बिन (King Corbin) उस मैच का हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में कि क्यों ओवेंस को रेंस का अगला चैलेंजर बनना चाहिए और 2 जिनसे नहीं बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस पहले ही स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं- होना चाहिए
केविन ओवेंस पिछले कई महीनों से हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस के लिए मुसीबत की जड़ बने हुए हैं। जब रेंस के साथी जे उसो, ओवेंस को सबक सिखाने में नाकाम रहे, तब मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने बागडोर अपने हाथ में संभाली और अभी तक 3 बार ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एलिमिनेशन चैंबर मैच में जे उसो को छोड़कर शामिल अन्य 4 सुपरस्टार्स दूर-दूर तक रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल नहीं रहे हैं। उसो फिलहाल चैंपियन के साथी हैं, इसलिए WWE Elimination Chamber 2021 में ओवेंस ही ट्राइबल चीफ के सबसे बेहतर प्रतिद्वंदी नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
लगातार बड़े इवेंट्स में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस- नहीं होना चाहिए
WWE Elimination Chamber 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप क्वालीफायर मैच में केविन ओवेंस को फैन फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले 2 पीपीवी से रोमन रेंस का सामना ओवेंस से ही होता आ रहा है।
अगर Elimination Chamber 2021 में भी इसी मैच को दोहराया गया, तो संभव ही फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगेगी। फैंस का नाराज होना, ना रोमन रेंस के हित में होगा ना केविन ओवेंस के हित में और ना ही WWE के हित में होगा।
केविन ओवेंस को बदला लेने का मौका देने के लिए- होना चाहिए
इस स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस ने पहली बार रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC 2020 में चैलेंज किया, उससे अगले SmackDown एपिसोड में भी चैलेंज किया और Royal Rumble 2021 में भी एडम पीयर्स की जगह उन्होंने ही मैच लड़ा था।
दुर्भाग्यवश तीनों मैचों में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हार झेलनी पड़ी है। इसलिए उन्हें अपना बदला पूरा करने के लिए WWE को उन्हें आखिरी मौका जरूर देना चाहिए। क्योंकि इसके बाद Wrestlemania 37 की स्टोरीलाइंस के कारण ओवेंस को इस फ्यूड से अलग किया जा सकता है।
किसी नए सुपरस्टार को मौका देने के लिए- नहीं होना चाहिए
WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर क्वालिफ़िकेशन मैच में कुल 6 सुपरस्टार्स रोमन रेंस के खिलाफ मैच हासिल करने की कोशिश करेंगे। इनमें से 4 ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें WWE में एक नई दिशा की जरूरत है।
केविन ओवेंस और जे उसो के अलावा सिजेरो को भी बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। उन्हें बड़ा पुश मिल रहा है लगातार मैचों में जीत मिल रही है और हाल ही में सैथ रॉलिंस को भी कन्फ्रंट किया था।
संभावनाएं हैं कि सिजेरो की दुश्मनी रॉलिंस के साथ शुरू हो सकती है। सोचिए अगर सिजेरो, रोमन रेंस को चैलेंज करते हैं तो उस मैच में रॉलिंस दखल देकर स्विस सुपरस्टार की हार का कारण बन सकते हैं। इससे दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन भी शुरू हो जाएगी और सिजेरो को ताकतवर भी दिखाया जा सकेगा।