Storyline End & Start Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। बड़े मुकाबले इस बार तय किए गए हैं। मौजूदा समय में कुछ स्टार्स के बीच शानदार स्टोरीलाइन चल रही है, जिनका रोमांच आगामी इवेंट में देखने को मिलेगा। शो के बाद सभी की नज़रें फिर WWE WrestleMania 41 पर होंगी। इस वजह से कुछ स्टोरी खत्म होनी चाहिए जबकि कुछ अन्य शुरू की जा सकती हैं। खैर इस आर्टिकल में हम आपको उन दो स्टोरीलाइन के बारे में बताने वाले हैं जो Elimination Chamber के साथ खत्म हो सकती हैं और दो जो शुरू हो सकती हैं।
#1 खत्म हो सकती है: WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स की स्टोरीलाइन
Elimination Chamber में टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला नाया जैक्स और कैंडिस लेरे से होगा। टिफनी और नाया की स्टोरी को बहुत समय हो गया है। अब शायद कंपनी द्वारा इसे ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। दोनों की कहानी को लेकर फैंस ज्यादा उत्साहित भी नहीं हैं। इस लिहाज से Elimination Chamber में टिफनी और नाया की स्टोरीलाइन खत्म हो सकती है। वैसे भी टिफनी को WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस वजह से भी उनकी राह अलग हो जाएगी।
#1 शुरू हो सकती है: WWE Elimination Chamber के बाद कोडी रोड्स और जॉन सीना आमने-सामने आ सकते हैं
मेंस चैंबर मैच में जॉन सीना भी कम्पीट कर रहे हैं। इस मुकाबले को जीतने वाला स्टार WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। चैंबर मैच में जीत के प्रबल दावेदार सीना माने जा रहे हैं। अगर वो विजय प्राप्त करते हैं तो फिर उनकी और कोडी की स्टोरीलाइन शुरू हो जाएगी। वैसे दोनों के बीच हर कोई मुकाबला देखना चाहता है।
#2 खत्म हो सकती है: WWE स्टार केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की स्टोरी शायद आगे नहीं बढ़ेगी
WWE Elimination Chamber में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच तय किया गया है। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों के बीच खतरनाक मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। आगामी इवेंट में ओवेंस और सैमी की स्टोरीलाइन शायद खत्म कर दी जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 41 में केविन की टक्कर रैंडी ऑर्टन से हो सकती है। इस लिहाज से देखा जाए तो केविन और सैमी के रास्ते अलग हो जाएंगे।
#2 शुरू हो सकती है: WWE दिग्गज सीएम पंक और लोगन पॉल का मामला आगे बढ़ाया जा सकता है
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में लोगन पॉल ने सीएम पंक को थप्पड़ मारा। उससे पहले भी दोनों के बीच कुछ चीजें हो चुकी हैं। WrestleMania 41 में दोनों के बीच मुकाबले की संभावना अब बन रही है। चैंबर मैच में पंक अगर पॉल को एलिमिनेट करते हैं तो फिर वहां से दोनों की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। आपको याद होगा इस महीने की शुरुआत में हुए रॉयल रंबल मैच में पंक को लोगन ने ही बाहर का रास्ता दिखाया था।