Superstars Impressed And Flopped Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 का अंत हो गया है। जॉन सीना (John Cena) और बियांका ब्लेयर मेंस और विमेंस चैंबर मैच के विजेता बने। सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंकाया। द रॉक ने भी शो में आकर चार चांद लगाए। स्टार्स ने अपने काम से खूब दिल जीता। हालांकि, कुछ ने अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber में प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप रहे।
#1 WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने प्रभावित किया
मेंस चैंबर मैच में अन्य पांच स्टार्स को मात देकर जॉन सीना ने विजय प्राप्त की। उन्होंने अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट किया। इतना ही नहीं 21 साल बाद उनका हील टर्न भी देखने को मिला। सीना ने इस बार अपने तगड़े एक्शन से प्रभावित किया। रोड्स की हालत तो उन्होंने बहुत ज्यादा खराब की। जॉन के नए कैरेक्टर को देखकर फैंस के भी होश उड़ गए। उनके इस कारनामे को भूलना किसी के लिए भी मुश्किल कार्य होगा।
#1 WWE Elimination Chamber में 2025 में ड्रू मैकइंटायर फ्लॉप साबित हुए
चैंबर मैच से पहले ऐसी भी खबरें आईं थी कि ड्रू मैकइंटायर बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने शुरुआत में अपना दम भी दिखाया लेकिन वो इसे जारी नहीं रख पाए। मुकाबले में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले स्टार ड्रू ही बने। इतना ही नहीं डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें रोलअप के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया। कहीं ना कहीं देखा जाए तो इस बार ड्रू बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनके प्रदर्शन को देखकर फैंस भी निराश हुए होंगे।
#2 WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस ने प्रभावित किया
केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच हुआ। केविन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मुकाबले में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन को शायद ही कभी कोई भूल पाएगा। फैंस का भरपूर मनोरंजन उन्होंने किया। ओवेंस ने इस बार दिखा दिया कि क्यों उनका नाम टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है। केविन ने अच्छे एक्शन के साथ धमाकेदार जीत भी हासिल की। सैमी को अंत में उन्होंने पस्त कर दिया था।
#2 WWE Elimination Chamber 2025 में बेली फ्लॉप साबित हुईं
विमेंस चैंबर मैच में बेली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों से बड़े मुकाबलों में वो फ्लॉप साबित हुईं हैं। चैंबर मैच में नेओमी बिना मुकाबला लड़े ही पहले एलिमिनेट हो गईं। इसके बाद बेली का नंबर आया। उन्हें लिव मॉर्गन ने बाहर का रास्ता दिखाया। बेली के फैंस उन्हें देखकर इस बार बहुत ज्यादा निराश हुए होंगे।