2 मौजूदा चैंपियंस जो WWE Crown Jewel 2023 में चैंपियनशिप हार सकते हैं और 2 जो टाइटल रिटेन कर सकते हैं

possible title changes crown jewel 2023
Crown Jewel में हो सकते हैं बड़े टाइटल चेंज

WWE Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2023 के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और इवेंट का मैच कार्ड भी लगभग तैयार हो चुका है। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।

ये भी गौर करने वाली बात है कि अभी तक आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 7 मुकाबलों की घोषणा की गई है, जिनमें से 5 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। इस आर्टिकल में हम WWE Crown Jewel में होने वाले उन 2 मुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे जिनमें टाइटल चेंज हो सकता है और 2 ऐसे जिनमें चैंपियन अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर सकते हैं।

#)WWE Crown Jewel में Roman Reigns vs LA Knight - शायद टाइटल चेंज नहीं होगा

रोमन रेंस ने करीब 2 हफ्तों पहले WWE में वापसी की थी और रिटर्निंग सैगमेंट में उनका सामना एलए नाइट से हुआ, जो इस समय कंपनी के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। SmackDown में उनके कन्फ्रंटेशन सैगमेंट से कहीं ना कहीं तय हो चला था कि ये दोनों सुपरस्टार्स जल्द आमने-सामने आ सकते हैं।

अब उन संभावनाओं ने सच का रूप ले लिया है क्योंकि नाइट, WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि नाइट को इस समय शानदार मोमेंटम हासिल है, लेकिन स्टोरीलाइन में कुछ ही हफ्तों के बिल्ड-अप के आधार पर उन्हें रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने के लिए बुक नहीं किया जा सकता। संभव है कि नाइट को मजबूत दिखाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन उनकी जीत की संभावना बहुत कम है।

#)ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच - टाइटल चेंज हो सकता है

सैथ रॉलिंस पिछले 150 से भी ज्यादा दिनों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और उनका आखिरी टाइटल डिफेंस Fastlane 2023 में आया था, जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को मात दी थी। उसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें चैलेंज किया और हाल ही में उनके WWE Crown Jewel में चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया था।

रॉलिंस हालांकि एक चैंपियन के रूप में सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, लेकिन मैकइंटायर का किरदार भी इस समय दिलचस्प बना हुआ है। द स्कॉटिश वॉरियर वैसे भी इस समय कंपनी छोड़ने की कगार पर हैं और मैकइंटायर को मनाने के लिए WWE उन्हें चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर सकती है।

#)फैटल-5-वे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप - शायद टाइटल चेंज नहीं होगा

रिया रिप्ली पिछले 200 दिनों से भी ज्यादा समय से विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं और अभी तक कई टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुकी हैं। अब WWE Crown Jewel में उन्हें बहुत बड़ी चुनौती से पार पाना होगा क्योंकि उन्हें एक या दो नहीं बल्कि 4 चैलेंजर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

रिया रिप्ली को फैटल-5-वे मैच में राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और नाया जैक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस मुकाबले से पूर्व खासतौर पर रॉड्रिगेज़ और जैक्स को शानदार मोमेंटम हासिल है, लेकिन रिप्ली और द जजमेंट डे के अन्य मेंबर्स Raw रोस्टर को डॉमिनेट करते आए हैं। इस तरह के डॉमिनेंस को देखकर रिप्ली को हराना फिलहाल काफी मुश्किल काम प्रतीत होता है।

#)रे मिस्टीरियो vs लोगन पॉल यूएस चैंपियनशिप मैच - टाइटल चेंज हो सकता है

लोगन पॉल ने हाल ही में एक बॉक्सिंग फाइट में डिलन डेनिस को हराने के बाद मौजूदा WWE यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो को चैलेंज किया था। दिग्गज रेसलर ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, इसलिए WWE Crown Jewel के लिए उनके मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।

WWE में हालांकि भविष्य में रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार फिउड को लेकर भी चर्चा होती रही है, लेकिन LWO के दोनों मेंबर्स के बीच नॉन-टाइटल फिउड को भी दिलचस्प बनाया जा सकता है। दूसरी ओर पॉल ने हाल ही में रिकोशे से भी दुश्मनी मोल ले ली थी। अगर Crown Jewel में लोगन पॉल नए चैंपियन बनते हैं तो चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के जरिए रिकोशे को भी बड़े सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now