WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की जमकर तारीफ की। एजे स्टाइल्स ने WWE में अपनी सफलता के लिए दोनों को क्रेडिट दिया। साल 2016 में सीना और स्टाइल्स की राइवलरी हुई थी। इसी साल रोमन रेंस के साथ भी स्टाइल्स का मैच हुआ था। स्टाइल्स को इन मैचों से बहुत फायदा हुआ। Out of Character पॉडकास्ट में इस बार एजे स्टाइल्स ने बड़ा खुलासा किया। सीना और रेंस के साथ हुए मैचों की स्टाइल्स ने तारीफ की।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली है
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
सीना को लेकर स्टाइल्स पहले भी कई बयान दे चुके हैं। एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में अपार सफलता हासिल कर ली। स्टाइल्स ने सीना और रेंस को लेकर कहा,
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीत
जॉन सीना और रोमन रेंस की वजह से आज मैं टॉप सुपरस्टार बना हूं। दोनों के साथ जो मेरे मैच हुए थे उनकी वजह से मुझे बहुत फायदा हुआ। खासतौर पर जॉन सीना के साथ हुए मैचों से मैंने बहुत सीखा। सीना के साथ मुझे काम करने का मौका मिला और ये बहुत शानदार था। SummerSlam में हुआ मैच बहुत जबरदस्त रहा था। ये दोनों ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ रिंग में बहुत मजा आता है।
ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल
एजे स्टाइल्स ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब किसी ने नहीं सोचा कि वो इतने बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। जॉन सीना के साथ स्टाइल्स की राइवलरी नहीं होती तो शायद वो आज इस मुकाम पर नहीं होते। रोमन रेंस के साथ भी शुरूआत में उनके मैच जबरदस्त रहे थे। एजे स्टाइल्स ने इन दोनों सुपरस्टार्स को सफलता का श्रेय दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।