Stars Win-Loss Elimination Chamber: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2025 धीरे-धीरे काफी नजदीक आ चुका है। बता दें, इस साल एलिमिनेशन चैंबर इवेंट का आयोजन 1 मार्च (भारत में 2 मार्च) को होना है। फैंस इस शो में होने वाले मेंस Elimination Chamber मैच को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें, इस मुकाबले के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके 2025 मेंस Elimination Chamber मैच जीतने की संभावना सबसे कम है और 2 जिनकी सबसे ज्यादा है।
2- WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के मेंस Elimination Chamber मैच जीतने की संभावना सबसे कम है
लोगन पॉल ने Raw के एक एपिसोड में रे मिस्टीरियो को हराकर काफी मोमेंटम के साथ मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई है। इस बात में कोई शक नहीं है कि लोगन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और चैंबर मुकाबले में वो धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, पॉल के लिए Elimination Chamber मैच में बड़े सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। देखा जाए तो लोगन पॉल को इस मैच में चीटिंग करने पर ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है और मुकाबले में दूसरे रेसलर्स उनकी हालत खराब कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगन इस मैच से एलिमिनेट होने वाले पहले स्टार भी हो सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार सीएम पंक के मेंस Elimination Chamber विजेता बनने की संभावना काफी ज्यादा है
सीएम पंक ने सैमी ज़ेन को हराकर Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाई। पंक को यह मैच लड़ने का अनुभव है और वो 2012 Elimination Chamber मैच के विजेता भी रहे थे। सीएम इस अनुभव की वजह से यह मुकाबला जीतने के भी बड़े दावेदार बन चुके हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड वापसी के बाद से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं और वो रिटर्न के बाद कुछ खतरनाक मैच लड़ते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। इस वजह से सीएम पंक की Elimination Chamber मैच की तैयारी पूरी लग रही है और अगर वो इसके विजेता बनते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
1- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट के Elimination Chamber मैच जीतने की संभावना काफी कम है
डेमियन प्रीस्ट ने दो खतरनाक रेसलर्स जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया था। डेमियन प्रीस्ट बेहतरीन रेसलर हैं और वो Elimination Chamber मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, WWE ने पिछले साल प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाकर उन्हें उनका WrestleMania मोमेंट दे दिया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने डेमियन प्रीस्ट को इस मुकाबले का हिस्सा केवल लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए किया है। इस वजह से संभावना है कि डेमियन जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद Elimination Chamber मैच जीते बिना ही एलिमिनेट हो सकते हैं।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना के Elimination Chamber विजेता बनने की संभावना काफी ज्यादा है
जॉन सीना ने Royal Rumble विजेता बनने में नाकाम रहने के बाद Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान किया था। WWE ने खास मकसद से सीना को इस मुकाबले का हिस्सा बनाया है और कंपनी शायद दिग्गज को WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाना चाहती है। इस वजह से जॉन सीना को 2025 Elimination Chamber विजेता बनाए जाने की संभावना काफी ज्यादा है। यही नहीं, सीना को इस मुकाबले में काफी ताकतवर दिखाकर उन्हें पिछले कुछ सालों में दिए गए खराब बुकिंग की भरपाई की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो जॉन को WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोकना मुश्किल हो जाएगा।