2019 का रॉयल रंबल अब इतिहास में दर्ज हो गया है, जिसमें कुछ जीत और हार देखने को मिली। कुछ रिटर्न्स हुई और कुछ टाइटल बदल गए। बैकी लिंच ने महिला रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच को जीता तो सैथ रॉलिंस ने पुरुष वर्ग का रॉयल रंबल मैच जीता।
शिंस्के नाकामुरा ,रुसेव से यूएस टाइटल प्री-शो में जीतने में कामयाब रहे, तो मिज़ और शेन मैकमैहन ने टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किय। डेनियल ब्रायन अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे, हालांकि इसी मैच के दौरान एरिक रोवन की वापसी भी देखने को मिली। ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराया, लेकिन इन सारे बदलावों और पलों के बीच कंपनी ने आनेवाले समय को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं:
#5 स्मैकडाउन में एक नया ग्रुप
डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स वाले मैच में हमने देखा कि इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स ने हर वो काम किया जिससे फैंस का मनोरंजन हो और उनके किरदार को फायदा मिले। जैसा हमने पहले बताया कि इस शो के दौरान कई रैसलर्स वापसी करते हैं, इसी दौरान चोटिल चल रहे एरिक रोवन ने वापसी की, लेकिन एक ब्लजिन ब्रदर्स की तरह नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन वाली ड्रेस में।
एक हील के तौर पर डेनियल काफी प्रभावशाली थे, उस कहानी और किरदार के साथ एक ऐसे रैसलर का जुड़ना जो अपने बॉस के कहने पर किसी को भी ढेर कर सकता है, एक अच्छी कहानी की शुरुआत करेगा, और शायद कुछ और अच्छी लड़ाइयों की भी।
सोचिए अगर इसकी वजह से स्टाइल्स अपने नए किरदार को हासिल करें तो स्मैकडाउन को कितना फायदा होगा, और साथ ही WWE चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी को भी।
Get WWE News in Hindi here