इस साल का WWE ड्राफ्ट अगली स्मैकडाउन में शुरू हो जायेगा और ये अगले रॉ के एपिसोड तक चलेगा। इस आर्टिकल में ऐसे रेसलर्स के बारे में जानेंगे जिन्हें 2019 WWE ड्राफ्ट में रॉ ब्रांड में चुना गया और अभी उनका करियर कैसा चल रहा है।
ये भी पढ़ें- WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे
इस बात को ध्यान में रखें कि पिछले साल रॉ को हर राउंड में स्मैकडाउन से एक रेसलर ज्यादा पिक करने दिया गया था क्योंकि ब्लू ब्रांड का शो एक घंटे कम चलता है।
#6 WWE सुपरस्टार एंड्राडे को रॉ ब्रांड ने चुन लिया था
एंड्राडे को जेलिना वेगा (उस समय उनकी मैनेजर) के साथ स्मैकडाउन से रॉ में भेजा गया था। वह ड्राफ्ट के दूसरी रात के तीसरी पिक थे। इसके अलावा वह उस रात की पांचवी पिक थे। उन्हें पहले राउंड में चुन लिया गया था।
शुरुआत में तो एंड्राडे का करियर काफी अच्छा रहा। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल भी अपने नाम किया और रे मिस्टीरियो जैसे बड़े रेसलर के खिलाफ जीत भी दर्ज की। हालाँकि फिर उन्हें कुछ समय के लिए ससपेंड कर दिया गया क्योंकि एंड्राडे ने WWE की वैलनेस पॉलिसी तोड़ दी थी।
ये भी पढ़ें- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर इस साल के अंत तक बदल सकता है
चोटिल होने की वजह से एंड्राडे को रेसलमेनिया में लड़ने का मौका भी नहीं मिला। हालाँकि फिर उन्होंने अपनी शानदार वापसी की और एंजेल गार्ज़ा के साथ एक टीम बनाई। अब गार्ज़ा चोटिल हो चुके हैं और कुछ हफ़्तों तक एंड्राडे को अकेले काम करना पड़ेगा। जबसे जेलिना ने इन दोनों रेसलर्स को छोड़कर एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम करना शुरू किया है तबसे एंड्राडे का करियर अच्छा बनने लगा है। हालाँकि पिछले कुछ समय से एंड्राडे पर WWE थोड़ा कम ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी असली उम्र को सभी से छुपाकर रखा
आने वाले समय में अगर एंड्राडे को किसी मिड टियर टाइटल के लिए लड़ने का मौका फिर से मिलता है और इससे उनके करियर को फायदा हो सकता है।