WWE के 25 सुपरस्टार्स जो कभी AEW के लिए रैसलिंग नहीं करेंगे

ये सुपरस्टार्स बेस्ट हैं और रहेंगे
ये सुपरस्टार्स बेस्ट हैं और रहेंगे

AEW ने शानदार लोकप्रियता हासिल की है और उनकी पहली पीपीवी डबल ऑर नथिंग काफी सफल रही थी। शो को काफी पसंद किया गया था और खास तौर से कोडी बनाम डस्टिन रोड्स मुकाबले ने लोगों पर अलग छाप छोड़ी थी। कंपनी के दो बड़े पीपीवी आने वाले हैं और उनके अगले पीपीवी ऑल आउट को पूरी तरह बिकने में मात्र 15 मिनट लगे थे।

जब से AEW आया है तभी से लगातार रिपोर्ट आ रही हैं कि बहुत से WWE सुपरस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे AEW जा सकें। जॉन मोक्सली/ डीन एंब्रोज़ को साइन करके भी AEW ने रैसलिंग जगत में हलचल मचा दी है। इस बात पर बहुत से आर्टिकल हुए हैं कि कौन सा सुपरस्टार WWE छोड़कर AEW जाने वाला है और उसमें से काफी कुछ सही भी रहा है, लेकिन अभी भी बहुत से सुपरस्टार ऐसे हैं जो AEW के लिए कभी भी WWE नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE Stomping Ground: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की शुरुआती भविष्यवाणी

WWE नहीं छोड़ने के पीछे कई कारण हैं जिनमें जॉब सिक्योरिटी, ज़्यादा पैसों वाला कॉन्ट्रैक्ट और अपनी वर्तमान पोजीशन में खुश रहना शामिल है। इस लिस्ट में हन उन 25 सुपरस्टार्स को शामिल कर रहे हैं जिन्होंने WWE के साथ रिसाइन किया है और मैनेजमेंट के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। जानें उन 25 सुपरस्टार्स के नाम जो कभी भी AEW के लिए रैसलिंग नहीं करेंगे।

#25 और #24 माइक और मारिया केनलिस

माइक केनलिस और मारिया केनेलिस
माइक केनलिस और मारिया केनेलिस

यह सच है कि माइक और मारिया केनेलिस ने WWE के साथ ऑफिशियली नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 5 साल का डील साइन किया है जो 2024 में समाप्त होगी। 2017 में जब उन्होंने WWE डेब्यू किया था तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

माइक को रिहैब की वजह से तो वहीं मारिया को प्रेगनेंट होने की वजह से पहले साल का ज़्यादातर समय मिस करना पड़ा था। दोनों ने खुद को रिलीज करने की मांग की थी, लेकिन WWE ने उन्हें समझा लिया है और अब वे 205 लाइव में परफॉर्म करते दिखेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#23 जैक राइडर

जैक राइडर
जैक राइडर

जैक राइडर ने WWE में यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। कर्ट हॉकिन्स के साथ वह WWE के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। 13 साल से कंपनी के साथ रहे राइडर AEW नहीं जा सकते।

#22 वेल्वेटीन ड्रीम

वेल्वेटीन ड्रीम
वेल्वेटीन ड्रीम

वेल्वेटीन ड्रीम NXT के सबसे ज़्यादा फेमस सुपरस्टार हैं और मेन रोस्टर पर भेजे जाने के बाद उनके अंदर बेहतरीन मेन इवेंट सुपरस्टार बनने की क्षमता है। WWE यूनिवर्स के इतने प्यार और उम्मीदों के बीच वह AEW का दामन थामने के बारे में नहीं सोचेंगे।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो लार्स सुलिवन को चुनौती दे सकते हैं

#21 समोआ जो

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो ने इम्पैक्ट रैसलिंग और रिंग ऑफ ऑनर में काफी लंबा समय बिताया है, लेकिन वर्तमान समय में वह WWE के बेस्ट हील हैं। 40 की उम्र में वह कहीं और जाने की बजाय अपना करियर WWE में ही खत्म करना चाहेंगे।

#20 ब्रॉक लैसनर

द बीस्ट
द बीस्ट

UFC करियर लगभग खत्म हो जाने के बाद ब्रॉक लैसनर अपना करियर WWE में ही खत्म करना चाहेंगे। जब उन्हें यह पता है कि उन्हें WWE में रखने के लिए विंस मैकमैहन कोई भी कीमत दे देंगे तो फिर दूसरी जगह जाने के बारे में वह क्यों सोचेंगे।

#19 जिंदर महल

जिंदर महल
जिंदर महल

जिंदर महल एक सेक्शन के फैंस को खुश करने के लिए रातों रात जॉबर से चैंपियन बना दिए गए थे। महल ने हमेशा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है और उनका AEW जाना या AEW का उन्हें साइन करना संभव नहीं लगता है।

#18 बेली

बेली
बेली

साशा बैंक्स का WWE के साथ भविष्य अनिश्चित होने के कारण बेली सालों तक WWE में ही रहने वाली हैं। बेली फिलहाल स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं और वह टॉप पर रहने का भरपूर आनंद लेना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें: WWE न्यूज: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

#17 द मिज़

द मिज़
द मिज़

यह काफी शानदार बात है कि द मिज़ लगभग 15 सालों से WWE के साथ ही हैं और उन्होंने शायद ही कहीं और रैसलिंग की है। मिज़ ने खुद को मार्डन एरा का बेस्ट सुपरस्टार बनाया है और यदि वह AEW के लिए साइन करते हैं तो यह कंपनी के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली घटना होगी।

#16 जॉन सीना

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना एक दशक से ज़्यादा के समय तक WWE का चेहरा रहे हैं। फिलहाल सीना हॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और वह कभी-कभी ही WWE में नजर आते हैं। इस बारे में सोचा भी नहीं जा सकता कि सीना WWE के अलावा कहीं और रैसलिंग कर सकते हैं।

#15 -14 द उसोज़

द उसोज़
द उसोज़

द उसोज़ संभवतः WWE के वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन टैग टीम हैं। दो बार के WWE टैग टीम चैंपियन्स ने काफी बड़ी रकम में कंपनी के साथ 5 साल की नई डील साइन की है। इन दोनों का WWE छोड़ना संभव नहीं है क्योंकि यहां से बेहतर प्लेटफॉर्म उन्हें कहीं और नहीं मिल सकता।

#13 आर. ट्रुथ

आर. ट्रुथ
आर. ट्रुथ

आर. ट्रुथ ने 2000 में ही अपना WWE डेब्यू किया था और पीजी एरा के सबसे प्रभावशाली रैसलर्स में से एक ट्रुथ ने 2002 में TNA ज्वाइन किया था। हालांकि, 2008 में वापस WWE आने के बाद 47 वर्षीय ट्रुथ फिलहाल 24/7 चैंपियनशिप की कहानी में दिख रहे हैं।

#12,-11 और 10 द न्यू डे (बिग ई, ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन)

न्यू डे
न्यू डे

न्यू डे के बारे में क्या ही कहा जाए। वे WWE इतिहास की सबसे महानतम टैग टीमों में से एक हैं। वे दो बार WWE टैग टीम चैंपियन्स रह चुके हैं। न्यू डे ऐसा एक्ट है जो सिर्फ WWE में ही काम कर पाएगा और वे कहीं और फिट हो ही नहीं सकते हैं।

#9 कर्ट हॉकिन्स

कर्ट हॉकिन्स
कर्ट हॉकिन्स

लगातार 269 मुकाबले हारने वाले कर्ट हॉकिन्स ने रैसलमेनिया 35 पर जैक राइडर के साथ टैग टीम चैंपियशिप जीती थी और अब तक दो बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। भले ही उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने अपने करियर की ज़्यादातर सफलता WWE में ही हासिल की है।

#8 शार्लेट फ्लेयर

द क्वीन
द क्वीन

शार्लेट फ्लेयर के पिता WWE लैजेंड हैं और वह भी धीरे-धीरे उन्हीं की राह पर चल रही हैं। शार्लेट फिलहाल सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपना पूरा करियर WWE में ही रैसलिंग करने में बिता दिया है और उनके AEW जाने की कोई संभावना नहीं है।

#7 डेनियल ब्रायन

यस यस यस!
यस यस यस!

करियर खत्म कर देने वाली चोट खाने के बाद वापसी करने वाले डेनियल ब्रायन यस मूवमेंट के लीडर हैं। ब्रायन का हालिया हील रन काफी शानदार रहा है। भले ही ब्रायन AEW के लिए शानदार होंगे, लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2021 में समाप्त होगा।

#6 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

यह काफी अजीब है कि ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन या फिर यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने क्योंकि इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी समय बिताने के बाद उन्होंने WWE में शानदार वापसी की है और पहले से ज़्यादा मजबूत दिखे हैं। जिस तरह से मैकइंटायर को पुश दिया जा रहा है उनके WWE छोड़ने के आसार नहीं है।

# 5 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

भले ही WWE ने स्ट्रोमैन का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया है, लेकिन फिर भी उन्होंने कंपनी में अच्छी सफलता हासिल की है। मॉन्स्टर अमंग मैन ने WWE फैंस के दिल में जगह बनाई है। यह सोचना मुश्किल है कि यदि AEW उन्हें साइन करती है तो क्या वे नए रोस्टर पर स्ट्रोमैन को फिट कर पाएंगे?

#4 बैकी लिंच

द मैन
द मैन

फिलहाल के समय में बैकी लिंच WWE की सबसे मशहूर महिला सुपरस्टार हैं। उनकी गिमिक को फीमेल स्टोन कोल्ड का रूप दिया गया था जिसके कारण ही उन्होंने रैसलमेनिया 35 को हेडलाइन किया था। बैकी जिस पुश से गुजर रही हैं उसके बाद उन्हें कंपनी छुड़वा पाना किसी के लिए काफी मुश्किल होगा।

#3 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस पिछले 8 सालों से कंपनी के साथ बने हुए हैं और फिलहाल सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके साथी जॉन मोक्सली ने भले ही WWE छोड़ दिया है, लेकिन रॉलिंस का उनकी राह पर जाना संभव नहीं है। सैथ रॉलिंस WWE का अगला चेहरा बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

#2 एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स WWE में ही अपना करियर खत्म करेंगे। स्टाइल्स ने हाल ही में WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और कहा था कि यह उनके द्वारा साइन किया गया आखिरी कॉन्ट्रैक्ट है। इंडिपेंडेंट सीन में भी लंबा समय बिता चुके स्टाइल्स के लिए AEW सही जगह नहीं है।

#1 रोमन रेंस

द बिग डॉग
द बिग डॉग

रोमन रेंस के पास पहले से ही काफी नाटकीय WWE करियर है। कैंसर से उनकी वापसी काफी भावुक और प्रेरणादायक थी। विस मैकमैहन ने उनके अंदर क्षमता देखी थी और वह गलत नहीं थे। रोमन जितने बड़े सुपरस्टार हैं उसको देखते हुए नहीं लगता कि AEW उन्हें साइन करने के बारे में सोचेगी।

Quick Links