3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की

Raw
Raw

Raw के एपिसोड के लिए WWE ने पहले से ही बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी। इस वजह से रेड ब्रांड के इस एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और WWE ने एक अच्छा एपिसोड देकर फैंस को निराश नहीं किया। WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला।

शानदार स्टील केज मैच देखने को मिला और यहां सैथ रॉलिंस ने अपने वफादार मर्फी पर बुरी तरह हमला किया। केविन ओवेंस और एलिस्टर ब्लैक के बीच भी एक मैच देखने को मिला। अंत में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली भी एक्शन में नजर आए और यहां रेट्रीब्यूशन ने भी बड़ा धमाका किया। Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला जहां असुका की जीत हुई।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 सितंबर, 2020

Raw का एपिसोड बढ़िया था लेकिन WWE ने अपनी बुकिंग में कुछ जगहों पर बड़ी गलतियां की। इस वजह से कुछ हद तक शो का मजा खराब होते हुए नजर आया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़ी गलतियों के बारे में जो WWE ने Raw के एपिसोड में की।

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन का Raw अंडरग्राउंड में नजर आना

SmackDown के सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते Raw अंडरग्राउंड में नजर आए। उन्होंने जरूर ही Raw अंडरग्राउंड में प्रभावित किया लेकिन इससे उनका कैरेक्टर पूरी तरह से खराब हो गया। WWE उन्हें महीनों से SmackDown में एक मॉन्स्टर की तरह बड़ा हील बनाने की कोशिश कर रहा था।

Raw में वो इतने प्रभावशाली नहीं लग रहे थे और इसी कारण से उनका Raw में आने का निर्णय काफी ज्यादा खराब माना जाएगा। WWE उन्हें SmackDown में रखकर ही मॉन्स्टर बनाने की कोशिश करता तो शायद ये अच्छी चीज़ साबित होती।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw के धमाकेदार प्रदर्शन को देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

2- एलिस्टर ब्लैक का Raw में मैच हारना

एलिस्टर ब्लैक ने Raw के एपिसोड में केविन ओवेंस का सामना किया था। इस मैच में लाइट की डिस्ट्रेक्शन की वजह से ब्लैक को हार का सामना करना पड़ा। कुछ महीनों पहले लग रहा था कि ब्लैक को WWE पुश देगा।

इसके बावजूद Raw में उनकी हार ने हर एक फैन को निराश किया। WWE ने Raw में उन्हें मैच हराकर काफी बड़ी गलती की। अगर मैच DQ में खत्म होता तो दोनों ही स्टार्स के लिए ये चीज़ फायदेमंद साबित होती।

1- मैंडी रोज़ का Raw में नजर नहीं आना

मैंडी रोज़ को हाल ही में Raw में ड्राफ्ट किया गया था और लग रहा था कि वो इस हफ्ते नजर आएगी। खैर, वो शो के दौरान कहीं भी नजर नहीं आयी।

वो पिछले कुछ समय से SmackDown में भी नहीं दिखाई दे रही थी और अब Raw में आने के बाद भी WWE ने उन्हें बुक नहीं किया। WWE ने मैंडी को Raw में उपयोग न करके बड़ गलती की।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, 14 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग