Raw का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों कर दी थी और इसके चलते बढ़िया मैच देखने को मिले। ड्रू मैकइंटायर ने एक छोटे ब्रेक के बाद वापसी की। साथ ही द हर्ट बिजनेस में एक नया सदस्य जुड़ा। मिस्टीरियो परिवार मेन इवेंट में एक्शन में नजर आया।
Raw के एपिसोड को WWE ने अच्छा और मनोरजंक बनाने का पूरा प्रयास किया और इस चीज़ में वो कुछ हद तक सफल भी साबित हुए। Raw की शुरुआत ही जबरदस्त रही थी और अंत भी काफी अच्छे तरीके से देखने को मिल गया। रेड ब्रांड का ये एपिसोड अच्छा था लेकिन इसमें कुछ जगह निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज के परिवार का फूटा गुस्सा, बाप-बेटे के साथ मां-बेटी ने भी बड़े सुपरस्टार को जबरदस्त तरीके से पीटा
WWE कभी-कभी अपनी बुकिंग में गलतियां कर देता है और इस वजह से शो में कुछ खराब चीज़ें देखने को मिल जाती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की।
3- विमेंस टैग टीम चैंपियंस की Raw में कमजोर बुकिंग होना
पेबैक पीपीवी में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने बेली और साशा बैंक्स को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ताकतवर है और उन्हें हराना मुश्किल है। इसके बावजूद Raw में चैंपियंस को कमजोर दिखाया गया। शायना बैजलर का सामना हैंडीकैप मैच में रायट स्क्वाड से हुआ था।
इस मैच में बैजलर की हार हुई। इसके बाद नाया जैक्स ने रायट स्क्वाड का सामना किया और यहां भी जैक्स कमजोर नजर आयी। रायट स्क्वाड ने जैक्स को लगभग पिन कर दिया था लेकिन लाइट्स बंद हो गयी थी। WWE ने Raw के इस एपिसोड में टैग टीम चैंपियंस को कमजोर तरीके से बुक किया। ये कंपनी की बड़ी गलती है।
ये भी पढ़ें:- 6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
2- सैथ रॉलिंस का Raw में उपस्थित नहीं रहना
सैथ रॉलिंस काफी लंबे समय बाद Raw के एपिसोड में नजर नहीं आए। वो रेड ब्रांड के मुख्य स्टार है और ऐसे में उनका शो पर न होने एक खराब चीज़ रही। हील होने के बावजूद फैंस उन्हें टीवी पर देखना चाहते हैं।
सैथ रॉलिंस को Raw से दूर रखने का निर्णय एक बड़ी गलती मानी जाएगी। वो एक्शन में नजर आए बिना ही मेन इवेंट मैच के दौरान स्टेज एरिया पर खड़े होकर मैच देखते हुए नजर आ सकते थे।
1- कीथ ली की बुकिंग
कीथ ली ने शानदार डेब्यू किया था और पेबैक में उन्हें रैंडी ऑर्टन पर बड़ी जीत मिली थी। लग रहा था कि इस स्टार को काफी ताकतवर दिखाया जाएगा लेकिन अब उनकी बुकिंग थोड़ी निराशाजनक नजर आ रही है।
WWE उन्हें ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी को रोचक बनाने के लिए उपयोग कर रहा है। साथ ही लगातार मैच में ड्रू की इंटरफेरेंस ने भी ली का महत्व कम कर दिया है। Raw में भी WWE ने यही गलती की।
ये भी पढ़ें- WWE Raw, 7 सितंबर 2020: शो की एक अच्छी और बुरी बातें