सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद रॉलिंस ने एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम किया है और कई मौकों पर अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया है। WWE को लंबे समय बाद एक अच्छा यूनिवर्सल चैंपियन मिला है।
वह हर हफ़्ते आकर अपना काम सही तरीके से करके फैंस का मनोरंजन करते हैं। सैथ फिलहाल बैरन कॉर्बिन के साथ चैंपियनशिप फ़्यूड में है। सैथ रॉलिंस हमेशा के लिए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पास रख ही नहीं सकते हैं इसलिए वह आने वाले समय में टाइटल को जरूर हारने वाले हैं।
WWE के पास रॉ पर इसके लिए कई सारे विकल्प है। इसमें से बहुत से अच्छे सुपरस्टार्स है जिन्हें चैंपियनशिप को जरूर जीतना चाहिए और कुछ ऐसे भी रैसलर्स है जो रॉलिंस को हराकर चैंपियनशिप कर कब्जा करने योग्य नहीं है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं।
ये भी पढ़ें:- दो बड़े सुपरस्टार्स को अपनी कंपनी में लाने के लिए WWE और AEW के बीच जद्दोजहद शुरू?
#3 अच्छा विकल्प- एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ने पहले ही मनी इन द बैंक में 'मैच ऑफ द ईयर' लायक मैच दे दिया है। इस मैच में स्टाइल्स चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं कर पाए। फैंस को काफी ज्यादा मैच पसंद आया था।
फैंस ने दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए खूब चीयर किया। स्टाइल्स को स्मैकडाउन का फेस माना जाता था और अब रॉ का हिस्सा होने की वजह से उन्हें वहां की टॉप चैंपियनशिप जरूर जीतनी चाहिए।
#3 खराब विकल्प- बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन वर्तमान में सैथ रॉलिंस के साथ चैंपियनशिप फ़्यूड में हिस्सा है। फैंस को उनका मेन इवेंट में होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। उनको दर्शकों की ओर से बहुत ज्यादा बू मिलती है।
इसके अलावा उन्हें देखकर लगता है कि वह अभी मेन टाइटल जीतने के लिये तैयार नहीं है। वह अभी सिख रहे हैं और अभी तो कॉर्बिन को सैथ रॉलिंस पर जीत दिलवाना WWE की बड़ी गलती हो सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं