Big Betrayals may happen Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) का आयोजन 1 मार्च 2025 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस और विमेंस चैंबर मैच होंगे। मेंस मुकाबले के लिए जॉन सीना (John Cena) ने अपनी एंट्री Royal Rumble 2025 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दी थी। वहीं सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और हालिया Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस क्वालीफाई कर चुके हैं। अब ऐसे में इन सबको देखकर यह तो तय है कि यह एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। वहीं कुछ बड़े धोखे भी शो में देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े धोखे बताने वाले हैं जो मेंस Elimination Chamber मैच में देखने को मिल सकते हैं।
#3 सीएम पंक WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना को धोखा देते हुए हील बन सकते हैं
सीएम पंक इस समय बेबीफेस हैं। वहीं जॉन सीना फैंस के प्रिय हैं। अब ऐसे में अगर WWE पंक को हील बनाकर उन्हें सीना के खिलाफ कर देती है तो उससे सेकेंड सिटी सेंट के पास जॉन को बाहर करने का और हील बनने का एक बहुत सही कारण बन जाएगा। इस मुकाबले को कोई एक ही जीत सकता है। ऐसे में पंक खुद के लिए मुश्किल कम करने के लिए जॉन को मैच से बाहर करने का प्रयास कर सकते हैं। इस कड़ी में वह एक हील बन सकते हैं और जॉन को धोखा देते हुए उनपर वार कर सकते हैं।
#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स Elimination Chamber मैच में हील बनकर जॉन सीना को नुकसान पहुंचा सकते हैं
WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने में जॉन सीना ने अहम भूमिका निभाई थी। उस जीत के बाद जॉन ने रोड्स को एक सलाह दी थी। अब हो सकता है कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स मेंस Elimination Chamber मैच में जॉन की मदद करने आएं, लेकिन उनको ही मुकाबले से बाहर करने का प्रयास करें। वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं क्योंकि उनकी टाइटल रन के लिए जॉन एक खतरा बन सकते हैं। कोडी जॉन को एलिमिनेट करने में असफल रहेंगे तो उससे उनके हील वाले नए किरदार और धोखे के कदम को और बल मिलेगा। जॉन आने वाले हफ्तों में रोड्स की बुरी हालत करने का प्रयास कर सकते हैं। इससे स्टोरी अच्छी हो जाएगी।
#1 पॉल हेमन WWE Elimination Chamber 2025 में सीएम पंक को रोमन रेंस के कहने पर धोखा दे सकते हैं
पॉल हेमन के सालों के अनुभव में उन्होंने कई रेसलर्स के साथ काम किया है। वह इस समय रोमन रेंस के द वाइजमैन हैं तो वहीं सीएम पंक के पुराने दोस्त हैं। इसी दोस्ती के चलते पंक ने Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस की मदद की थी। अब पंक के पास पॉल के जरिए से एक फेवर मौजूद है जिसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पॉल Elimination Chamber मैच के दौरान बाहर आकर पंक को धोखा दे सकते हैं। यह बात बाद में जाहिर होगी कि ऐसा रोमन रेंस के इशारे पर किया गया है। इसके चलते रोमन रेंस vs सीएम पंक मैच WrestleMania 41 में हो सकता है।