3 बड़े कारनामे जो WWE Superstar Cody Rhodes ने साल 2023 में किए 

कोडी रोड्स 2023 में WWE में बहुत बड़े सुपरस्टार बनें
कोडी रोड्स 2023 में WWE में बहुत बड़े सुपरस्टार बनें

Cody Rhodes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने साल 2022 में रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के जरिए WWE में वापसी की थी। वापसी के बाद से ही उन्हें काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है। कोडी के लिए WWE में साल 2023 काफी शानदार बीता और इस साल उन्होंने कंपनी में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की।

भले ही, अमेरिकन नाइटमेयर इस साल वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन वो जे उसो के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा भी बेबीफेस सुपरस्टार ने साल 2023 में काफी कुछ हासिल किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारनामों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने साल 2023 में किए।

3- WWE Superstar Cody Rhodes ने Solo Sikoa की पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत किया

सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 के जरिए WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद सोलो को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था और उन्होंने लगातार कई मैच जीतकर अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम कर ली थी। इस वजह से इस चीज़ को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि कौन सा सुपरस्टार मेन रोस्टर में एंफोर्सर को पिन करने वाला पहला सुपरस्टार बनेगा।

बता दें, कोडी रोड्स को WrestleMania 39 से कुछ दिनों पहले 27 मार्च को हुए Raw के एपिसोड में सोलो सिकोआ का सामना करने का मौका मिला था। कोडी ने इस मुकाबले में सोलो को अपना फिनिशर देकर जीत हासिल करते हुए उनकी पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत कर दिया था। इसके बाद सिकोआ ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस को रोड्स को हराने में मदद करके अपना बदला लिया था।

2- WWE दिग्गज Brock Lesnar को दो बार पिन किया

WrestleMania 39 के बाद कोडी रोड्स की ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड की शुरूआत होते हुए देखने को मिली थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Backlash 2023 में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में कोडी ने लैसनर को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। बीस्ट ने Night of Champions में अमेरिकन नाइटमेयर को हराकर अपना बदला लिया था।

बता दें, ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में कोडी रोड्स को किमुरा लॉक में जकड़ लिया था लेकिन कोडी ने टैप आउट नहीं किया और वो बेहोश हो गए। इस वजह से रेफरी ने लैसनर को विजेता घोषित करने का फैसला किया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर को लगातार तीन क्रॉस रोड्स देने के बाद पिन करते हुए मैच जीता था। देखा जाए तो कोडी इस फिउड के दौरान बीस्ट को दो बार पिन करने में कामयाब रहे थे और काफी कम ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने पूर्व UFC स्टार को दो बार पिन करने का कारनामा किया हो।

1- WWE Superstar Cody Rhodes मेंस Royal Rumble विजेता बने

कोडी रोड्स ने 8 महीने तक इंजरी की वजह से ब्रेक रहने के बाद मेंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान टीवी पर अपनी वापसी की थी। कोडी ने इस मुकाबले में 30वें नंबर पर एंट्री की थी। उन्होंने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए अपने करियर में पहली बार मेंस Royal Rumble मैच जीता था।

गुंथर इस मुकाबले में रोड्स के हाथों पिन होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे। इस जीत के जरिए अमेरिकन नाइटमेयर ने खुद को WWE के अगले बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। कोडी रोड्स अगले साल भी मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और यह देखना रोचक होगा कि कोडी लगातार दूसरे साल यह मैच जीतने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now